For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार में 12 मंत्रियों की छुट्टी, 43 नये चेहरों को मिली जगह

|

नई दिल्ली, जुलाई 7। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नामों सहित 43 नए मंत्रियों को आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही नयी कैबिनेट में एससी, एसटी सदस्यों की रिकॉर्ड संख्या हो गयी है। कैबिनेट विस्तार से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और श्रम मंत्री संतोष गंगवार सहित कुल 12 मंत्रियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।

मोदी सरकार की खास योजना : इन महिलाओं को मिलते हैं 5000 रु, जानिए कैसेमोदी सरकार की खास योजना : इन महिलाओं को मिलते हैं 5000 रु, जानिए कैसे

किसे मिली जगह

किसे मिली जगह

जिन 43 नेताओं को यूनियन कैबिनेट में शामिल किया गया है, उनमें भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिकी, डॉ सुभाष सरकार, डॉ भागवत किशनराव कराडी, डॉ राजकुमार रंजन सिंह, डॉ भारती प्रवीण पवार, विश्वेश्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई, जॉन बारला, डॉ. एल. मुरुगना, निसिथ प्रामाणिक, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, डॉ सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए. नारायणस्वामी, कौशल किशोर और अजय भट्ट शामिल हैं। आगे जानिए बाकी नये मंत्रियों के नाम।

ये हैं बाकी नाम

ये हैं बाकी नाम

ऊपर बताए गए 25 नेताओं के अलावा अन्य 18 नये मंत्रियों में बी एल वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवसिंह, नारायण तातु राणे, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रूपला, जी. किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं।

ये नेता हुए कैबिनेट से बाहर

ये नेता हुए कैबिनेट से बाहर

जिन 12 नेताओं को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है उनमें डी.वी. सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, रमेश पोखरियाल 'निशंक', डॉ. हर्ष वर्धन, प्रकाश जावडेकर, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चन्द्र सारंगी और देबाश्री चौधरी शामिल हैं। पीएम मोदी के पास अब 77 मंत्री हैं, उनमें से लगभग आधे नए हैं।

इन मंत्रियों को मिला प्रमोशन

इन मंत्रियों को मिला प्रमोशन

सात मंत्रियों का प्रमोशन किया गया है। उन्हें राज्य मंत्री से केंद्रीय बनाया गया है। इनमें अनुराग सिंह ठाकुर और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। इसके अलावा किरन रिजिजू, पुरुषोत्तम रूपला, मानुष मंडाव्य और जीके रेड्डी को भी कैबिनेट में प्रमोट किया गया है। कूचबिहार के 35 वर्षीय निसिथ प्रमाणिक मोदी कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री हैं।

English summary

12 ministers ousted from Modi government 43 new faces got place

Before the cabinet expansion, a total of 12 ministers, including Health Minister Harsh Vardhan, Education Minister Ramesh Pokhriyal and Labor Minister Santosh Gangwar, resigned from their respective posts, which the President accepted with immediate effect as per the advice of the Prime Minister.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X