For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

329 रु में मिल रहा 1000 GB डेटा, जानिए किस कंपनी का है प्लान

|

नई दिल्ली, मई 27। यदि आप अकेले इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले हैं और एक ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन चाहते हैं जो कम खर्च वाला हो तो यह खबर आपके काम की है। बीएसएनएल के पास अपने पोर्टफोलियो में एक शादार एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की फाइबर ब्रॉडबैंड शाखा, भारत फाइबर चुनिंदा राज्यों में उपयोगकर्ताओं को 329 रुपये का एक एंट्री-लेवल ऑप्शन प्रदान करती है। यह सभी प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा पेश किया जाने वाला अब तक का सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान है। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान में खास।

 

Mobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लानMobile Recharge : 141 रु में 365 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी का है प्लान

बीएसएनएल भारत फाइबर के 329 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान की डिटेल

बीएसएनएल भारत फाइबर के 329 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान की डिटेल

बीएसएनएल का 329 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 1000 जीबी डेटा के साथ आता है और 20 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। डाउनलोड और अपलोड स्पीड एक समान है यानी 20 एमबीपीएस। 1000 डीबी डेटा लिमिट 20 एमबीपीएस की गति से डेटा का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए पर्याप्त है और यदि एक बार में एक या शायद दो या तीन उपयोगकर्ताओं द्वारा भी उपयोग किया जाता है तो यह आसानी से एक महीने तक चल सकता है।

किसके लिए है बेस्ट
 

किसके लिए है बेस्ट

बीएसएनएल का यह प्लान उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा है जो जितना संभव हो उतना कम खर्च करना चाहते हैं और जितना हो सके स्टडी करना चाहते हैं। यह घर से काम करने वाले लोगों के लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन समस्या तब आएगी जब कई डिवाइस और उपयोगकर्ता वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े होंगे। इसलिए इस प्लान को कम लोगों के लिए ही बेहतर माना जाता है।

जीएसटी नहीं लगेगा

जीएसटी नहीं लगेगा

इस प्लान की कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है। इसलिए जीएसटी लगेगा, जिसके बाद प्लान की कुल लागत 388.22 रुपये हो जाएगी। यह 400 रुपये के दाम से काफी नीचे है जो एक अच्छी बात है क्योंकि यह एक बजट फाइबर योजना है। यदि 329 रुपये का प्लान आपके लिए पर्याप्त नहीं है तो आप बीएसएनएल भारत फाइबर द्वारा पेश किए गए अन्य हाई-स्पीड प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।

449 रु वाला प्लान

449 रु वाला प्लान

329 रुपये के प्लान के बाद बीएसएनएल भारत फाइबर द्वारा पेश किया जाने वाला अगला किफायती प्लान 449 रुपये वाला है। इस प्लान, जिसे फाइबर बेसिक योजना भी कहा जाता है, 3.3 टीबी या 3300 जीबी एफयूपी सीमा तक 30 एमबीपीएस की गति प्रदान करता है। एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाती है।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा

449 रु वाले प्लान को चुनने वाले यूजर्स को भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। बीएसएनएल भारत फाइबर 799 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान भी पेश करती है। यह प्लान 3300 जीबी या 3.3 टीबी तक 100 एमबीपीएस की गति प्रदान करता है। ये लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस हो जाती है। बीएसएनएल के 999 रुपये और 1499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 3300 जीबी तक 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। 1499 रुपये का प्लान 4000 जीबी तक 300 एमबीपीएस की गति प्रदान करता है। ये प्लान देश के भीतर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स देते हैं।

English summary

1000 GB data is available for Rs 329 know which company plan is

After the Rs 329 plan, the next affordable plan offered by BSNL Bharat Fiber is Rs 449. This plan, also known as Fiber Basic plan, offers 30 Mbps speed up to 3.3 TB or 3300 GB FUP limit.
Story first published: Friday, May 27, 2022, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X