For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जियो और एयरटेल में चल रहा 100-100 रुपये का खेल, जानें क्या हो रहा

|

नयी दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में शुरू हुई प्रतियोगिता या कहा जाये कि कारोबारी लड़ाई तेज होती जी रही है। टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर की सिर्फ 3 कंपनियाँ बची हैं, जिनमें एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो शामिल हैं। इन तीनों में से एयरटेल और जियो के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है। इन दोनों कंपनियों में अब एक-दूसरे से ज्यादा उपभोक्ता अपने साथ जोड़ने की होड़ मच गयी है। अब नौबत यह आ गयी है कि एक-दूसरे के उपभोक्ताओं को ही अपने नेटवर्क में लाने के लिए दोनों कंपनियाँ रिटेलर्स को ज्यादा इन्सेंटिव दे रही हैं। ईकॉनोमिक टाइम्स के हवाले से खबर है कि कुछ वितरकों यानी डिस्ट्रीब्यूर और रिटेलरों ने बताया है कि जियो के दो ग्राहक तोड़ने पर एयरटेल के किसी भी रिटेलर 100 रुपये मिलेंगे। यानी ये एक स्कीम की तरह है कि दूसरी कंपनी के दो ग्राहक हमारी कंपनी में लाओ 100 रुपये का इनाम पाओ। अभी तक रेट, प्लान, डेटा बेनेफिट और बेहतर नेटवर्क की बात ग्राहक तोड़ने तक पहुँच गयी है।

 

वोडाफोन से एयरटेल को नहीं कोई बैर

वोडाफोन से एयरटेल को नहीं कोई बैर

एयरटेल जहाँ जियो के ग्राहकों को तोड़ने पर इनाम दे रही है, वहीं वोडाफोन के ग्राहकों को तोड़ने पर इसने कोई प्राइस नहीं रखा है। वहीं जियो ने अपना एक खास इनाम दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है। पहले रिटेलरों को जियो की एक सिम बेचने पर 40 रुपये मिलते थे, मगर अब जियो इसके लिए 100 रुपये प्रति सिम देती है। आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन ने किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा शुरू कर दी है। इसलिए भी जियो की नजर अब अपना उपभोक्ता आधार बढ़ाने पर है। जियो अपने प्लान में दूसरे नेटवर्कों के लिए सीमित मिनट दे रही है, जिसके ऊपर 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगता है।

महंगे हो चुके हैं प्लान
 

महंगे हो चुके हैं प्लान

रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपने प्लान महंगे कर दिये हैं। एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्लान 42 फीसदी तक महंगे कर दिये वहीं जियो ने प्रीपेड प्लानों पर 40 फीसदी तक दाम बढ़ाये हैं। हालाँकि जियो का दावा है कि उसके प्लान दूसरी कंपनियों से 25 फीसदी सस्ते हैं। साथ ही जियो ने अपने ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक बेनेफिट देने का ऐलान किया था। जियो की इस घोषणा के बाद एयरटेल और वोडाफोन ने दूसरे नेटवर्कों पर मुफ्त कॉलिंग के लिए लगायी गयी सीमा हटा दी थी। मगर जियो के प्लान पर यह शुल्क बरकरार है।

जियो का लक्ष्य 50 करोड़ उपभोक्ता बनाना

जियो का लक्ष्य 50 करोड़ उपभोक्ता बनाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो का लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं की संख्या 50 करोड़ तक बढ़ाना है। हालाँकि कंपनी ने इसके लिए कोई समयावधि तय नहीं की है। माना जा रहा है कि एयरटेल और वोडाफोन द्वारा सभी नेटवर्कों पर असीमित कॉलिंग की सुविधा देने के चलते जियो के लिए इन कंपनियों के ग्राहक आसान नहीं होगा। रिलायंस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए 49 रुपये वाले प्लान को खत्म करके इसकी 75 रुपये वाला नया प्लान शुरू किया है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले 75 रुपये के प्लान में 100 एमबी डेटा रोजाना मिलेगा।

यह भी पढ़ें - बुरी खबर : रिलायंस जियो ने खत्म किया एक और सस्ता प्लान

English summary

100 rupees game going on between Jio and Airtel know what is happening

Financial condition of telecom sector is not good. All big three companies of this sector has made their plan expensive.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X