For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 साल का बच्चा बना 7 करोड़ रुपये का मालिक, जानिये कैसे

|

नयी दिल्ली। आपने कितनी कम उम्र के करोड़पति देखे हैं? कम से कम 1 साल का कोई बच्चा तो करोड़पति नहीं देखा होगा। मगर एक नयी घटना सामने आयी है, जिसमें सिर्फ 1 साल का बच्चा 7 करोड़ रुपये से अधिक का मालिक बन गया है। ये बच्चा भारत के केरल का है। इस बच्चे की पूरे 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.12 करोड़ की लॉटरी लग गयी। जी हां 7.12 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाला ये बच्चा भारतीय है। बीते मंगलवार को ही उसके लॉटरी जीतने की खबर सामने आयी। हालांकि यह लॉटरी भारत नहीं बल्कि दुबई की है। आइये जानते हैं इस लॉटरी की पूरी घटना के बारे में।

1 साल का बच्चा बना 7 करोड़ रुपये का मालिक, जानिये कैसे

लग गया लकी टिकट नंबर
इंडिया टुडे में छपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के रहने वाले रमीस रहमान ने अपने बेटे मोहम्मद सलाह के नाम पर सीरीज 323 में लॉटरी खरीदी, जिसमें विजेता टिकट नंबर 1319 लग गया। यह दुबई का एक मासिक लॉटरी ड्रॉ है, जिसने रमीस रहमान को मालामल और उनके बेटे मोहम्मद सलाह को एक साल की उम्र में ही करोड़पति बना दिया। रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी के नतीजे के बाद रमीस ने कहा कि 'मैं इस शानदार खबर से बेहद खुश हूं और इस अमेजिंग प्रमोशन के लिए मैं दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे बेटे का भविष्य अब अच्छी तरह से सुरक्षित है।'

अकाउंटेंट हैं रमीस रहमान
31 वर्षीय रमीस अबू धाबी में एक निजी कंपनी में एकाउंटेंट के रूप में काम करते है। उनके बेटे मोहम्मद सलाह 13 फरवरी को एक साल के हो जाएंगे। बता दें कि कई भारतीय यूएई में इस तरह के भाग्यशाली ड्रॉ में कामयाब रहे हैं। पिछले साल एक भारतीय किसान, जो दुबई में नौकरी पाने में नाकाम रहने के बाद घर लौटा था, ने लॉटरी ड्रॉ में 4 मिलियन अमरीकी डॉलर जीते थे। उसने अपनी पत्नी से लिये हुए उधार पैसों से टिकट खरीदा था।
यह भी पढ़ें - फूल बेचने वाले की पत्नी के खाते में आ गये 30 करोड़ रु, जानिये फिर क्या हुआ

English summary

1 year old child becomes owner of 7 crores rupees know how

31-year-old Ramis works as an accountant in a private company in Abu Dhabi. His son Mohammad Salah will be one year old on 13 February. Let us know that many Indians have managed such a lucky draw in the UAE.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X