For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : इस कारोबार से बनें अमीर, लाखों में होगी कमाई

|
Business Idea : इस कारोबार से बनें अमीर, लाखों में होगी कमाई

Waste Material Business Idea : आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल अब सरकार भी कुछ बिजनेसों को शुरू करने में मदद कर रही है। आप थोड़े से पैसे खुद लगा कर बाकी पैसा सरकार से ले सकते है। आपको बिजनेस के लिए लोन भी मिल सकता है। पर सवाल यह है कि कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए। आप भी कम निवेश में बिजनेस शुरू करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते होंगे। हम आपको यहां एक ऐसे ही बिजनेस की जानकारी देंगे। इस बिजनेस को आप सिर्फ 15-20 हजार रु में शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आपकी कमाई भी शानदार होगी। आपको इस बिजनेस के लिए लोन भी मिल सकता है।

Business Idea : एक बार पैसा लगाकर हर महीने कमाएं 7.5 लाख रु, सरकारी बैंकों से मिलेगी मददBusiness Idea : एक बार पैसा लगाकर हर महीने कमाएं 7.5 लाख रु, सरकारी बैंकों से मिलेगी मदद

कौन सा है बिजनेस आइडिया

कौन सा है बिजनेस आइडिया

जब से कोरोना आया है उसके बाद से लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। बहुत से लोगों ने ऐसा किया भी है और कामयाबी भी हासिल की है। हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो है वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल करने का कारोबार। ये बिजनेस बहुत कम पैसों से शुरू किया जा सकता है। जहां तक डिमांड की बात है तो इस बिजनेस में ये भी बहुत है।

कैसे होगी कमाई
आप सोच रहे होंगे कि कबाड़ से कैसे पैसा कमाया जा सकता है। दरअसल सालाना पूरी दुनिया में 2 अरब टन से ज्यादा कबाड़ जनरेट हो जाता है। इसमें से 28 करोड़ टन से ज्यादा कबाड़ भारत का होता है। आपको इस कबाड़ को रीसाइकिल करना है। इस प्रोसेस में कबाड़ से बहुत सारी नयी चीजें बन जाएंगी। फिर इन चीजों को आप अच्छी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाएं।

कितनी होगी कमाई

कितनी होगी कमाई

जो प्रोडक्ट कबाड़ से रीसाइकिल किए जाते हैं उनकी डिमांड मार्केट में बहुत अधिक है। इस बिजनेस से हर महीने 2-3 लाख रु तक कमाए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप रीसाइकिल प्रोसेस से जो प्रोडक्ट तैयार करेंगे, उसे आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने का काम रही है।

क्या है प्रोसेस

क्या है प्रोसेस

अगर आप कबाड़ का ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस आसान है। सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों में मौजूद कबाड़ के बड़े व्यापारियों से सामान खरीदें। आपको नगर निगम से भी कबाड़ मिल सकता है। फिर तय देखना होगा कि किस चीज से क्या बन सकता है। शुरुआत में साफ करके सामान को अलग-अलग कैटेगरी में बांटे। जैसे प्लास्टिक अलग, लोहा अलग आदि। फिर उससे तय करें कि क्या-क्या बन सकता है। अंत में रेडी माल को बेचना है।

Common Service Centre: एक बार पैसा लगाकर हर महीने कमाएं 7.5 लाख रु | Good Returns
क्या-क्या बन सकता है

क्या-क्या बन सकता है

कबाड़ से जो चीजें बनती हैंष उनमें कुर्सियां, गमले, टेबल, बैग, सजावट का सामान आदि शामिल हैँ। आज के समय में लोग कबाड़ से पेंटिंग और ज्वैलरी भी बना रहे हैं। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो पहले किसी जानकार या यही बिजनेस करने वाले से मिलें और थोड़ी रिसर्च करें। ताकि आपको ये आइडिया लग जाएगा कि आप इस बिजनेस के लिए कितने प्रतिशत सक्षम हैं और कितना आपको सीखना है।

English summary

Waste Material Business Idea Become rich with this earn in lakhs

You can start this business in just Rs 15-20 thousand. After this your earning will also be great. You can also get a loan for this business.
Story first published: Thursday, December 29, 2022, 18:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X