For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये Business Idea 2023 के लिए रहेगा परफेक्ट, सिर्फ 5000 रु से शुरू करें कारोबार

|
Business Idea : सिर्फ 5000 रु से शुरू करें कारोबार

Business Idea : कई सारे लोग सिंगल यूज प्लास्टिक के बिजनेस से जुड़े हुए थे। लेकिन अब सिंगल यूज प्लास्टिक में पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। ऐसे में कई सारे लोग दूसरे बिजनेस की तलाश बहुत तेजी से कर रहे है। ऐसे में आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जिसको नए साल में कम लगात में शुरू कर सकते है और कमाई भी बेहतर होने वाली है। हम आपसे जिस बिजनेस की बात कर रहे है। इसका नाम कुल्हड़ का बिजनेस है। आप इस बिजनेस को 5 हजार रु के निवेश के साथ शुरू कर सकते है, तो फिर चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Idea : 20 हजार रु में बनें अपने कारोबार के मालिक, कबाड़ से बनेगा पैसाBusiness Idea : 20 हजार रु में बनें अपने कारोबार के मालिक, कबाड़ से बनेगा पैसा

इस बिजनेस को सरकार दे रही है बढ़ावा

इस बिजनेस को सरकार दे रही है बढ़ावा

सरकार की तरफ से कुल्हड़ को बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। सरकार कुल्हड़ को बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक उपलब्ध कराती है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते है, तो फिर आप इसकी मदद से आप आसानी से कुल्हड़ बना सकते है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना की तरफ से कुछ वक्त पहले इसकी जानकारी दी गई थी। कि केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष 2020 में करीब 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक को बांटे गए थे। व्यक्ति जो कुल्हड़ बनाते है सरकार इनको बेहतर कीमत में खरीदती भी है।

कच्चा माल
 

कच्चा माल

अगर हम इस बिजनेस के लिए कच्चा माल की बात करें, तो फिर कुल्हड़ बनाने के लिए बेहतर क्वालिटी की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। आप इन मिट्टी को नदी एक किनारे या फिर तालाब के किनार से लिया जा सकता हैं और अगर हम दूसरे कच्चे माल की बात करें, तो फिर ये सांचा होता है। आप इस तरह का और जिस आकार का कुल्हड़ की बनाना चाहते है। आप उस तरीके के सांचे को मार्केट से खरीद सकते है साथ ही कुल्हड़ को पकाने के लिए भट्टी की भी जरूरत होती है।

कितनी होगी कमाई

कितनी होगी कमाई

चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती तो होता ही है। इसके साथ ही इसको पर्यावरण के हिसाब से काफी सुरक्षित भी माना जाता है। मौजूदा भाव में चाय का कुल्हड़ करीब 50 रु सैकड़ा हैं। इसी प्रकार जो लस्सी का कुल्हड़ है वो 150 रु सैकड़ा है साथ ही दूध का कुल्हड़ 150 और प्याली 100 रु सैकड़ा है। अगर इसकी मांग में और इजाफा होता है, तो फिर इसके अच्छे रेट मिल सकते है।

English summary

This business idea will be perfect for 2023 start business with just Rs 5000

Many people were involved in the business of single use plastic. But now single use plastic has been completely banned. In such a situation, many people are looking for other business very fast.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X