For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : स्ट्रॉबेरी कराएगी तगड़ा मुनाफा, ऐसे करें शुरू

|

नई दिल्ली, सितंबर 3। यदि आप खेती करके एक बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हो तो आज हम आपको खेती करने का आइडिया दे रहे है। इसका नाम है स्‍ट्राबेरी की खेती। देश के भीतर स्‍ट्रॉबेरी की मांग अब बहुत अधिक बढ़ गई है। इस पहले बड़े शहरों में रहने वाले लोग ही इसे खाते थे। अब इसकी मांग छोटे शहरों में भी हो गई है। इसकी एक एकड़ की फसल से आप 6 लाख रूपये तक का मुनाफा कमा सकते है। इसकी फसल को तैयार होने में 6 महीने तक का समय लगता है। ये बिजनेस आपको एक बेहतर मुनाफा दिलवा सकता है।

Business Idea : घर पर करें शुरू, 1 लाख रु से ज्यादा की होगी कमाईBusiness Idea : घर पर करें शुरू, 1 लाख रु से ज्यादा की होगी कमाई

कैसे करें खेती

कैसे करें खेती

इसकी खेती करने के लिए बालुई दोमट मिट्टी सबसे उत्तम मानी जाती है। इस खेती रेतीली जमीन में भी हो जाती है। यदि जमीन की उर्वरा शक्ति सही है तो स्‍ट्रॉबेरी की खेती ऐसी जमीन में नही करनी चाहिए। जिसमे पानी खड़ा रहता हो। स्‍ट्रॉबेरी लगाने का मैदानी इलाकों में सही व्यक्त सितंबर महीने के बाद है। इसे अधिकतर अक्टूबर में लगाया जाता है।

ड्रिप इरिगेशन और मल्चिंग

ड्रिप इरिगेशन और मल्चिंग

इसकी खेती मेड पर होती है। प्‍लास्टिक से मल्चिंग करके पौधे लगाने चाहिए जिससे भरपूर पैदावार हो। मल्चिंग यानी पूरी मेड को प्‍लास्टिक से कवर किया जाता है और फिर उसमें जहां पौधा लगाना है। वहां सुराख किया जाता है। स्‍ट्रॉबेरी के पौधों के बड़ा होने पर हर दिन नियमित रूप से इनको साफ करना होता है। सूखी पत्तियों को भी हटाना होता है, जिससे हार्वेस्टिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो।

लागत कितनी आएगी

लागत कितनी आएगी

स्‍ट्रॉबेरी की खेती करना बेहद ही महंगा पड़ता है। 1 एकड़ में स्‍ट्रॉबेरी करने के लिए लगभग 6 लाख रूपये का खर्चा हो जाता है। इतना खर्चा होने का मुख्य वजह इसके पोधो का बहुत महंगा आना है और इसमें मल्चिंग के लिए प्‍लास्टिक सीट बिछानी होती है और ये बहुत महंगी आती है। इसके साथ ही स्‍ट्रॉबेरी की पैकिंग के लिए आने वाले डिब्‍बों और ट्रे की लागत भी बहुत महंगी होती है।

कितना होगा मुनाफा

इसकी खेती से मुनाफे की बात करें तो स्‍ट्रॉबेरी की खेती में जितना खर्चा होता है। मुनाफा भी उतना ही शानदार होता है। यदि मौसम ठीक रहा और स्‍ट्रॉबेरी की खेती को देखभाल ठीक ठाक हो गई तो एक एकड़ खेती से आप 12 लाख रूपये तक की स्‍ट्रॉबेरी ली जा सकती है। इस तरह आप 6 महीने में एक एकड़ स्‍ट्रॉबेरी की खेती से आप आराम से 6 लाख रूपये का मुनाफा कमा सकते है।

English summary

Strawberry will make strong profit start like this

If you want to earn a better profit by farming, then today we are giving you the idea of ​​farming. Its name is strawberry cultivation. Strawberry demand has increased tremendously within the country.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X