For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Rusk Making Business : डिमांड है दमदार, तगड़ी होगी कमाई

|
Rusk Making Business : डिमांड है दमदार, तगड़ी होगी कमाई

Business Idea : देश में खाने पीने की चीजों के बनाने के अधिकतर बिजनेस फेल नहीं होते हैं। अगर आप ऐसे किसी बिजनेस को शुरू करते है और अपने प्रोडक्ट की क्वॉलिटी को बेहतर रखते है, तो फिर बाजार में काफी जल्दी अपनी एक पहचान बना सकते है और बेहतर कमाई कर सकते है। आज के समय में बाजार में कई सारी कंपनी है। जो केवल एक ही तरह के प्रोडक्ट बना रही है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, इस बिजनेस का नाम रस्क मेकिंग बिजनेस है। अधिकतर लोग सुबह के नाश्ते में रस्क खाना काफी पसंद करते हैं, इसकी मांग भी बाजार में काफी अधिक है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो फिर आप एक बेहतर कमाई कर सकते है, तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

 

Business Idea : 10,000 रु में शुरू हो जाएगा बिजनेस, रोज होगी कमाईBusiness Idea : 10,000 रु में शुरू हो जाएगा बिजनेस, रोज होगी कमाई

आपको इन चीजों की होगी आवश्यकता

आपको इन चीजों की होगी आवश्यकता

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो फिर आपको रस्क बनाने के लिए डिवाइडर मशीन, रस्क मोल्ड्स, सर्पिल मिक्सर मशीन, रस्क स्लाइसर मशीन, रोटरी रैक ओवन और पैकेजिंग आदि मशीन की जरुरत होगी। इसके साथ ही कच्चे माल के रूप में चीनी, घी, मैदा, सूजी, इलायची, ग्लूकोज, दूधकस्टर्ड, ब्रेड इंप्रूवर और नमक की जरूरत होगी। जिसको आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप मशीन को ऑनलाइन मार्केट की सहायता से बेहद आसानी से खरीद सकते है।

बेहद आवश्यक हैं लाइसेंस लेना
 

बेहद आवश्यक हैं लाइसेंस लेना

अगर आप खाने-पीने से जुड़े प्रोडक्ट बनाने के किसी भी बिजनेस को देश में शुरू करते है, तो फिर आपको लाइसेंस लेना जरूरी है। इसी कारण अगर आप रस्क बनाने का बिजनेस शुरू करते है, तो फिर आपको लाइसेंस की जरूरत होती है। इसके लिए आपको एफएसएसएआई से लाइसेंस के अलावा उद्योग आधार सर्टिफिकेट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से एनओसी सर्टिफिकेट भी लेना होगा।

Business Idea : केवल 5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई | GoodReturns
रस्क मेकिंग बिजनेस में कितनी आएगी लागत और कितनी होगी कमाई

रस्क मेकिंग बिजनेस में कितनी आएगी लागत और कितनी होगी कमाई

अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर में शुरू करते हैं, तो फिर आपको रस्क बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए 30 लाख रु से लेकर 35 लाख रु तक का खर्चा आ सकता है। वहीं, इस बिजनेस की कुछ मशीन के बिना शुरुआती लागत की बात करते हैं, तो यह केवल 4 लाख रु से 5 लाख रु तक कम कर सकते हैं। अगर आप बेहतर रस्क बनाते है और इसकी मार्केटिंग भी अच्छी करते है। इसके बाद अगर आपका बिजनेस चलने लगता हैं, तो फिर इस बिजनेस के माध्यम से आप लाखों रु की कमाई कर सकते हैं।

English summary

Rusk Making Business Demand is strong earning will be strong

Most of the food business in the country does not fail. If you start such a business and keep the quality of your product better, then very soon you will get an identity in the market.
Story first published: Monday, January 30, 2023, 8:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X