For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paneer Business : भारत में रहेगा हिट, कमाई होगी शानदार, ऐसे करें शुरू

|

नई दिल्ली, सितंबर 19। पनीर की खपत भारत में बहुत अधिक रहती है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे हमारे देश में हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। भारत के अलावा पनीर बांग्लादेश और अफगानिस्तान आदि एशियाई देशों में भी काफी प्रसिद्ध है। पनीर का उत्पादन अब पूरी दुनिया में फैल रहा है। भारतीय बाजार में हमें पनीर की दो अलग-अलग कैटेगरी में मिलती हैं। एक ताजा पनीर और दूसरा पैकेज्ड पनीर है। हालांकि पैकेज्ड पनीर की तुलना में ताजा पनीर की शेल्फ लाइफ कम होती है। यदि आप कोई छोटा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह पनीर का बिजनेस शानदार हो सकता है। आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि देश के लगभग हर हिस्से में इसकी मांग काफी अधिक रहती है।

 

Engineer ने यूट्यूब से सीखा खास हुनर, कमाता है 1 करोड़ रुEngineer ने यूट्यूब से सीखा खास हुनर, कमाता है 1 करोड़ रु

दक्षिण भारत में मांग अधिक

दक्षिण भारत में मांग अधिक

दक्षिण भारत पनीर का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि पनीर देश के लगभग हर राज्य में लोकप्रिय है। इस समय अमूल देश में 65% ब्रांडेड पनीर बेचती है। वहीं होटल उद्योग पनीर का प्रमुख उपभोक्ता हैं। इसके अलावा, भारत में पनीर की खपत सालाना 25%-30% बढ़ रही है। इसलिए, छोटे पैमाने पर पनीर प्रोजेक्ट शुरू करना काफी आकर्षक आइडिया है। यदि आप पहले से ही डेयरी व्यवसाय में हैं, तो आप पनीर की अलग से छोटी इकाई शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं।

ढेरों व्यंजन होते हैं तैयार
 

ढेरों व्यंजन होते हैं तैयार

भारत में पनीर की कई वेज डिश बनाई जाती है। इनमें मटर पनीर (मटर के साथ पनीर), साग पनीर, शाही पनीर (मुगलई करी में पका हुआ पनीर), पनीर टिक्का (चिकन टिक्का का शाकाहारी संस्करण) पनीर टिक्का मसाला, कड़ाही पनीर, पालक पनीर, मिर्च पनीर (मसालेदार मिर्च, प्याज और हरी मिर्च के साथ), पनीर पकोड़ा (पनीर फ्रिटर्स), रसमलाई, रसगुल्ला, पनीर शिमला मिर्च, खोया पनीर और पनीर भुर्जी आदि शामिल हैं।

मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

छोटे पैमाने पर पनीर बनाने की इकाई शुरू करने में आपको स्पेस की जरूररत होगी। इसने लिए 1000 वर्ग फुट का क्षेत्र पर्याप्त है। हालांकि, आपको प्रोसेसिंग क्षेत्र, भंडार की जगह, पैकिंग सामग्री भंडारण, तैयार माल स्टोरेज और धुलाई के लिए स्थान अलग से रखना होगा। साथ ही आपको बिजली और पानी जैसी सुविधाओं की जरूरत होगी। पनीर बिजनेस शुरू करने से पहले पनीर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट तैयार कर लें। ताकि आपको शुरुआती निवेश का आइडिया लग जाए।

ऐसे होता है तैयार

ऐसे होता है तैयार

सबसे पहले आपको मलाई निकालने के लिए दूध को क्रीम सेपरेटर में प्रोसेस करना होगा। फिर स्किम्ड दूध को लगभग 60 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म करें। फिर इसे अलग करने के लिए नींबू या साइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें मिलाएं। उसके बाद जमा हुआ द्रव्यमान एक मलमल के कपड़े के माध्यम से फ़िल्टर करें और केक जैसा शेप प्राप्त करने पर फ़िल्टर प्रेस करें। फिर इसे मैन्युअली अपने वज़न के हिसाब से काट लें, पेपर में पैक करें और रेफ्रिजेरेटेड कंडीशन के हिसाब से स्टोर करें।

पैकेजिंग पर दें ध्यान

पैकेजिंग पर दें ध्यान

पनीर के शेल्फ जीवन को बढ़ाने में पैकेजिंग सामग्री की तरह की है, उसकी अहम भूमिका रहती है। क्योंकि पैकेजिंग के उपयोग से पनीर की शेल्फ लाइफ काफी बढ़ जाती है। आम तौर पर आप पनीर ब्लॉक्स को पॉलीइथिलीन पाउच में पैक कर सकते हैं। इस मामले में आपको हीट सील प्रोसेस अप्लाई करना होगा।

English summary

Paneer Business Will be hit in India earning will be great start like this

South India is the largest market for cheese. Although paneer is popular in almost every state of the country. At present, Amul sells 65% of the branded paneer in the country.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X