For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

MSME : दिसंबर में Amazon देगी छोटे कारोबारियों को तगड़ी कमाई का मौका

|

नयी दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन दिसंबर में छोटे कारोबारियों के लिए एक तगड़ी कमाई का मौका लेकर आने वाली है। अमेजन इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने सेल इवेंट (स्मॉल बिजनेस डे 2020) का चौथा एडिशन लेकर आने वाली है। ये इवेंट 12 दिसंबर की आधी रात से उसी दिन रात 11.59 बजे तक चलेगा। ऑनलाइन ईवेंट में ग्राहक स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों और स्थानीय दुकानों के उत्पाद ढूंढ और खरीद सकेंगे। इस इवेंट का मकसद छोटे कारोबारों को अपनी बिजनेस ग्रोथ बरकरार रखने में मदद करना है।

कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे उपलब्ध

कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे उपलब्ध

अमेजन के इस स्पेशल इवेंट मे आपको जो प्रोडक्ट्स मिलेंग उनमें वर्क फ्रॉम होम का जरूरी सामान, सुरक्षा और स्वच्छता प्रोडक्ट्स, भुज (गुजरात) से वॉल डेकोर और हैंगिंग, छत्तीसगढ़ से ढोखरा क्राफ्ट, वीगन चमड़े के सामान जैसे पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, बरतन, खेल का सामान और क्रिसमस के विशेष उत्पाद शामिल हैं। अमेजन ने कहा कि ये ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान पर 10 प्रतिशत का वन-डे कैशबैक ऑफर भी शुरू कर रही है। इसके अलावा अमेज़न ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है।

अमेजन के पास 7 लाख से अधिक विक्रेता

अमेजन के पास 7 लाख से अधिक विक्रेता

अमेजन इंडिया के वीपी मनीष तिवारी के अनुसार साल 2020 पूरे भारत में कारोबारों, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों, के लिए चुनौतियों भरा रहा है। अमेज़न ने पिछले सात महीनों में ग्रोथ जारी रखने और सात लाख से अधिक विक्रेताओं का समर्थन करने के लिए कई सेल्स इवेंट किए हैं। आगामी सेल्स इवेंट के जरिए कंपनी एसएमबी (स्मॉल मिडियम बिजनेस) और बी2बी विक्रेताओं को अधिक मांग और इनकम जनरेट करने का अवसर देना चाहती है ताकि ये एख साल सकारात्मक नोट पर खत्म हो।

कामयाब रही है अमेजन की ये खास पहल

कामयाब रही है अमेजन की ये खास पहल

लगातार तीसरे साल अमेजन ने ऐसे इवेंट आयोजित किए हैं। स्मॉल बिजनेस डे भारत में एसएमबी के लिए मददगार ग्रोथ बरकरार रखने में मददगार रहा है। 27 जून 2020 को संयुक्त राष्ट्र के एमएसएमई दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले स्मॉल बिजनेस डे पर 45,000 से अधिक विक्रेताओं को ऑर्डर मिले और 2,600 से अधिक विक्रेताओं ने अपनी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की।

इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020

इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020

स्मॉल बिजनेस डे के अलावा अमेज़न ने यह भी घोषणा की कि वह 8-14 दिसंबर से अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह 2020 मनाएगा। देश के विभिन्न हिस्सों से स्वदेशी हस्तशिल्प के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस इवेंट को आयोजित किया गया है। इस इवेंट के तहत अमेज़न इंडिया शिल्पकारों और उनके काम की कहानियों को सामने रखते हुए उपभोक्ताओं को उनके करीब करने का प्रयास करेगी।

खुशखबरी : MSME सेक्टर से मिलेगी 5 करोड़ लोगों को Job, जानिए सरकार की तैयारीखुशखबरी : MSME सेक्टर से मिलेगी 5 करोड़ लोगों को Job, जानिए सरकार की तैयारी

English summary

MSME Amazon will give small business opportunity to small businesses in December

In the online event, customers will be able to find and buy products from startups, women entrepreneurs, artisans, weavers and local shops. The objective of this event is to help small businesses maintain their business growth.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 16:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X