For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

MSME : Amazon दे रही अपनी दुकान खोलने का मौका, होगी जोरदार कमाई

|

नयी दिल्ली। भारत में त्योहारी सीजन आ गया है। छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए ये कमाई का अच्छा मौका है। मगर इस बार छोटे और मध्य कारोबारियों के लिए कमाई का एक खास मौका है। दरअसल ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ऐसे कारोबारियों को अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने का ऑप्शन दे रहा है। यानी आप भी अपनी ऑनलाइन दुकान अमेजन पर खोल सकते हैं और अपना सामान बेच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन भारत की सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका भारतीय कारोबार 2024 तक 99 अरब डॉलर तक हो सकता है। इस समय अमेजन पर 6.5 लाख से ज्यादा कारोबारी रजिस्टर्ड हैं। अब आपके पास भी मौका है अमेजन पर अपना कारोबार रजिस्टर कराने का, जिससे आपका कारोबार कई गुना बढ़ेगा और आप अपना सामान देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बेच सकेंगे। त्योहार सीजन इसके लिए बेस्ट समय है।

इन 3 चीजों की होगी जरूरत

इन 3 चीजों की होगी जरूरत

अमेजन के साथ मिल कर व्यापार करना काफी आसान है। मगर इसके लिए आपको तीन अहम चीजो की जरूरत पड़ेगी। इन तीन चीजों में ईमेल, पैन और जीएसटी नबर शामिल है। आज के समय में ये तीनों चीजें बेहद कॉमन हैं। इसके अलावा यहां कोई कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको किसी तरह का कोई बड़ा खर्चा नहीं करना। बस 3 तीनों के साथ अमेजन के साथ मिल कर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। आपको यहा लाखों-करोड़ों ग्राहकों का आधार मिलेगा, जिससे आपका कारोबार तेजी से बढ़ने की उम्मीद रहेगी।

सीखिए बिजनेस के तरीके

सीखिए बिजनेस के तरीके

अमेजन के साथ जुड़ने पर एक बड़ा लाभ ये भी होगा कि आप यहां बिजनेस के नए-नए गुण सीख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन एक ऑनलाइन प्रोग्राम चलाती है, जिसका नाम अमेजन साथी है। इस प्रोग्राम के जरिए आप अपने कारोबार का विस्तार करने के नए-नए तरीके सीख सकते हैं। ये प्रोग्राम अमेजन से जुड़े सेलर्स के लिए है। इसमें आप अपना एक्सपीरियंस और अपनी गुण दूसरों के साथ शेयर करते हैं। आपको ऑनलाइन बिजनेस करने को लेकर अच्छी जानकारी मिलती है। अमेजन से जुड़े विक्रेता साइट पर डिटेल दर्ज और संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।

क्या हैं अमेजन साथी के बाकी बेनेफिट

क्या हैं अमेजन साथी के बाकी बेनेफिट

इससे आप दूसरे कारोबारियों के साथ कॉन्टैक्ट में रह सकते हैं। अमेजन साथी से आपकी विक्रेताओं के बीच जानकारी बढ़ेगी। आप देश और बल्कि विदेशी बाजारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इसके जरिए नए विक्रेताओं की मदद कर सकते हैं। आपको बिजनेस में हर तरह की सहायता और सहयोग मिल सकता है। साथी विक्रेताओं के साथ आप अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं। आपको बिजनेस के नए उपाय, जिनमें लागत घटाना और मुनाफा बढ़ाना शामिल है, सीख सकते हैं।

MSME : 27 लाख फर्म्स में बंट गए 1.36 लाख करोड़ रु, जानिए कैसेMSME : 27 लाख फर्म्स में बंट गए 1.36 लाख करोड़ रु, जानिए कैसे

English summary

MSME Amazon is giving a chance to open your own shop there will be tremendous earning

It is quite easy to do business with Amazon. But for this you will need three important things. These three things include email, PAN and GST number.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X