For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का Business : सिर्फ एक बार लगाने हैं 20 हजार रु, फिर हर महीने आएंगे 4 लाख रु

|
Business : एक बार लगाने हैं 20 हजार रु, फिर होगी तगड़ी कमाई

Business Idea : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं। जिस बिजनेस में आपको कम निवेश में शानदार कमाई हो, तो फिर आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जिस बिजनेस को आप कम निवेश से शुरू कर सकते है। हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं उसका नाम लेमनग्रास की खेती हैं। अगर आप लेमनग्रास की खेती करते है, तो फिर आप एक शानदार कमाई कर सकते है। इसकी खेती को करने में 15 हजार से 20 हजार रूपये का खर्चा आता हैं और अगर हम मुनाफे की बात करते है, तो फिर आप इससे महीने के लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Auto Debit सुविधा का कर रहे इस्तेमाल तो रहें अलर्ट, वरना होगा काफी नुकसानAuto Debit सुविधा का कर रहे इस्तेमाल तो रहें अलर्ट, वरना होगा काफी नुकसान

इसकी काफी मांग है

इसकी काफी मांग है

लेमन ग्रास से जो तेल निकलता है उस तेल की बाजार में बेहद मांग है, लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली जो कंपनियां हैं। वो इसका इस्तेमाल करती है। इसी कारण मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। जो लेमन ग्रास की खेती हैं। इसकी खेती को आप सुखा प्रभावित क्षेत्रों में भी कर सकते है। अगर आप लेमनग्रास की खेती को केवल एक हेक्टेयर में ही करते है, तो फिर आप आराम से 4 लाख रु तक की कमाई कर सकते हैं।

इसकी खेती कैसे करें

इसकी खेती कैसे करें

अगर आप लेमन ग्रास की खेती करते है, तो फिर इसकी जो खेती होती है उसको करने के लिए फरवरी से जुलाई के बीच के वक्त को बेहतर माना जाता हैं। इसको एक बार लगाया जाता है उसके बाद इसकी 6 बार से 7 बार कटाई होती हैं। इसकी 1 वर्ष में 3 से 4 बार कटाई होती है। जो लेमन ग्रास जो होता है उससे तेल निकाली जाती है। 1 वर्ष में जो एक कट्ठे जमीन हैं। उस जमीन से करीब 3 से 5 लीटर तेल निकलता है। इसकी कीमत 1 हजार से 1,500 रु हैं। जब लेमन ग्रास लगाया जाता है उसके 3 महीने से 5 महीने के बाद इसकी पहली कटाई हैं उस कटाई को की जाती है। जो एक एकड़ भूमि होती है उस भूमि में लेमन ग्रास की खेती से 5 टन तक पत्तियां निकाली जा सकती हैं। इसकी खेती को आप 15 से 20 हजार रु के बेहद ही कम निवेश लगाकर शुरू कर सकती है। अगर आपका जो बजट है। वो थोड़ा अधिक है, तो फिर आप इसके लिए शुरू में ही मशीन लगवा सकते है। मशीन का जो सेटअप है। वो 2 लाख से 2.5 लाख रूपये में लग जाता है।

कमाई कैसे होगी

कमाई कैसे होगी

अगर आप लेमन ग्रास की खेती करते हैं, तो फिर आप इससे बहुत जल्दी ही कमाई करने लगेंगे। बता दें जो एक एक क्विंटल लेमन ग्रास होती हैं उतनी लेमन ग्रास से एक लीटर ऑयल निकलता है। अगर हम मार्केट में कीमत की बात करते है, तो फिर इसकी कीमत मार्केट में 1 हजार से 1,500 रु तक होती हैं यानी आपके पास अगर 5 टन लेमन ग्रास है, तो फिर आप इससे कम से कम 3 लाख रु की कमाई कर सकते है। आप जो लेमन ग्रास की पत्तियां है। उस पत्तियों को भी बेचकर भी एक बेहतर कमाई कर सकते है।

English summary

Lemongrass farming business 20 thousand rupees have to be applied only once then 4 lakh rupees will come every month

If you are thinking of starting a business. In the business in which you can earn handsomely with less investment, then today we are going to tell you a great business idea.
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 10:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X