For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑल टाइम हाई से Gold 7114 रुपये सस्ता, जबक‍ि 10216 रु लुढ़की Silver

इस सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है। इन 5 कारोबारी दिनों में सोना-चांदी में फेरबदल देखने को म‍िली है।

|

नई द‍िल्‍ली: इस सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो उतार-चढ़ाव जारी है। इन 5 कारोबारी दिनों में सोना-चांदी में फेरबदल देखने को म‍िली है। हम अपने इस खबर में सोना और चांदी के कीमत को 18 जनवरी के बंद भाव से लेकर 22 जनवरी तक के बाजार बंद भाव का आकलन करेंगे। इस दौरान हमने ये देखा कि इस बीते सप्‍ताह सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई। सोने का हाजिर भाव में 171 रु की तेजी आई है जबकि चांदी 897 रु महंगा हुआ। जबकि ऑल टाइम हाई से अभी भी सोना में भारी ग‍िरावट आई है जबकि चांदी तो जबरदस्‍त लुढ़की है।

 
ऑल टाइम हाई से Gold 7114 रुपये सस्ता, 10216 रु लुढ़की Silver

GOLD ने द‍िया झटका : 3 महीनों से करा रहा नुकसान, जानिए डिटेलGOLD ने द‍िया झटका : 3 महीनों से करा रहा नुकसान, जानिए डिटेल

 सोना में गि‍रावट आई तो चांदी महंगा हुई
 

सोना में गि‍रावट आई तो चांदी महंगा हुई

18 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दि‍न सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 289 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 49038 रुपये पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 69 रु की ग‍िरावट के साथ 48969 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 284 रुपये सस्ती होकर 65136 रुपये प्रति किलो पर खुली। जबकि शाम को 241 रु की ग‍िरावट के 64895 रु पर बंद हुई।

19 जनवरी मंगलवार को दूसरे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 38 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 49007 रुपये पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 134 रु की तेजी के साथ 49141 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 401 रुपये मंहगी होकर 65296 रुपये प्रति किलो पर खुली। जबकि शाम को 505 रु की तेजी के साथ 65801 रु पर बंद हुई।

20 जनवरी को बुधवार सप्ताह के तीसरे कारोबारी द‍िन सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 131 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 49272 रुपये पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 10 रु की ग‍िरावट के साथ 49262 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी 321 रुपये मंहगी होकर 66122 रुपये प्रति किलो पर खुली। जबकि शाम को 134 रु की गि‍रावट के साथ 65988 रु पर बंद हुई।

21 जनवरी को गुरुवार सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 452 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49714 रुपये पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 55 रु की ग‍िरावट के साथ 49659 रुपये पर बंद हुआ। चांदी 1354 रुपये प्रति किलो उछाल के साथ 67342 रुपये पर खुली। जबकि शाम को 182 रु की गि‍रावट के साथ 67160 रु पर बंद हुई।

22 जनवरी को शुक्रवार को सप्ताह के अंति‍म कारोबारी सत्र में देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 280 रु की ग‍िरावट के साथ 49140 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 66236 रुपये प्रति किलो पर खुली। जबकि शाम को 444 रु की गि‍रावट के साथ 65792 रु पर बंद हुई।

 गोल्‍ड ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

गोल्‍ड ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

 सोना 7114 रुपये सस्ता हुआ, जबक‍ि 10216 रु लुढ़की चांदी

सोना 7114 रुपये सस्ता हुआ, जबक‍ि 10216 रु लुढ़की चांदी

बता दें कि ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के हाजिर भाव में अब तक 7114 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आ चुकी है और चांदी 10216 रुपये किलो सस्ती हो चुकी है। वहीं अगर इस साल की बात करें तो 1 जनवरी 2021 के मुकाबले सोना 1158 रुपये सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1171 रुपये नरम हो चुकी है। एक जनवरी को सर्राफा बाजारों में सोने का औसत भाव 50298 रुपये पर बंद हुआ था और 22 जनवरी को यह 49140 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी जहां एक जनवरी को 66963 रुपये पर बिकी थी। 22 जनवरी को यह 65792 रुपये पर बंद हुई।

English summary

Gold Cheaper By 7114 Rs And Silver Slipped 10216 Rs From Its All Time High Rate

Here's a look at the price of gold and silver this week. Know what is the price of gold and silver.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 15:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X