For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Franchise Business : कमाल के हैं ये कमाई के आइडिया, खूब बरसेगा पैसा

|
Franchise Business : कमाल के हैं ये कमाई के आइडिया

Franchise Business Idea : भारत में कम निवेश से शुरू किए जाने वाले कई फ्रैंचाइजी बिजनेस हैं। यानी आपके पास ऐसे अवसरों की कमी नहीं है। बेस्ट कम निवेश वाले फ्रैंचाइजी के मौके आम तौर पर रिटेल, कैफे, हेल्थकेयर, एंटरटेनमेंट और एजुकेशन सेक्टरों में हैं। इन सेक्टरों की फ्रैंचाइजी में तेजी से विस्तार के चलते ये बिजनेस का काफी शानदार ऑप्शन हैं। फ्रैंचाइजी बिजनेस उन मॉडल ब्रांडों में से एक है जिसने भारत में विस्तार किया है, और देश में कई कम लागत वाली फ़्रैंचाइज़ी उपलब्ध हैं। इन फ्रेंचाइजी में तेजी से बढ़ने और सफल बिजनेस बनने की क्षमता है। आगे जानिए ऐसी ही टॉप 5 बिजनेस फ्रैंचाइजी के बारे में।

Business Idea : इस कारोबार से बनें अमीर, लाखों में होगी कमाईBusiness Idea : इस कारोबार से बनें अमीर, लाखों में होगी कमाई

हिमालयन रेंज

हिमालयन रेंज

हिमालयन रेंज एक वैश्विक बरतन ब्रांड है जो नेपाल में शुरू हुआ था। इनके पास एक स्पेशल और लेटेस्ट प्रोडक्ट लाइन है। ये बिजनेस शुरू करने और विस्तार करने के लिए कम लागत वाला फ्रैंचाइज़िंग ऑप्शन प्रदान करते हैं। ये ऑर्गेनाइजेशन वर्तमान में दुनिया भर के 11 अलग-अलग ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों में काम करता है और चार महाद्वीपों के नौ देशों में इसकी मजबूत वेब प्रेजेंस है। हिमालयन रेंज अरबों खुदरा ग्राहकों के लिए वैल्यू और वेराइटी के प्रिंसिपल्स में विश्वास करती है और बिजनेस के लिए कस्मटर-सेंट्रिक अप्रोच अपनाती है। इस काम के लिए आवश्यक निवेश 50000 रु 2 लाख रु है और जरूरी जगह होनी चाहिए 200 से 1000 वर्ग फुट।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई)

पीएमकेवीवाई कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की एक प्रमुख योजना है, और इसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मैनेज किया जाता है। इस स्किल सर्टिफिकेशन योजना का लक्ष्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को इंडस्ट्री से रिलेटेड कौशल ट्रेनिंग में पार्टिसिपेट करने में सक्षम बनाना है ताकि उन्हें बेहतर आजीविका मिल सके। इस योजना का उपयोग प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए किया जा सकता है। प्रशिक्षण भागीदार (ट्रेनिंग पार्टनर) बनने के लिए, आपको कौशल प्रबंधन और प्रशिक्षण केंद्रों के प्रत्यायन मानकों (स्मार्ट) को पूरा करना होगा। वार्षिक आवेदन शुल्क 12,000 रु और वार्षिक मोनीटरिंग एक्सपेंस 8,000 रु हैं।

पतंजलि है अच्छा ऑप्शन
पतंजलि एक और बेस्ट कम लागत वाला फ्रैंचाइज़ बिजनेस है। ये ब्यूटी प्रोडक्ट, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, फूड आइटम्स आदि की पेशकश करती है। पतंजलि ने 2006 में कारोबार शुरू किया और तब से भारतीयों के बीच इसकी लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हुई। यह पूरे भारत में लगभग 47000 रिटेल आउटलेट चलाती है और आयुर्वेदिक और हर्बल ट्रीटमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, पर्सनल केयर और फूड प्रोडक्ट्स में माहिर है। पतंजलि की फ़्रैंचाइज़ी खरीदना आपके लिए एक लाभदायक बिजनेस होगा। पतंजलि स्टोर की फ्रैंचाइजी खोलने के लिए आपको न्यूनतम 500 वर्ग फुट और न्यूनतम 7 लाख रु के निवेश की आवश्यकता होगी।

कैफे कॉफी डे

कैफे कॉफी डे

कैफे कॉफी डे कैफे इन दिनों बेहद लोकप्रिय हैं। सीसीडी नेपाल, बांग्लादेश, मिस्र, वियना और चेक गणराज्य सहित कई देशों के 200 से अधिक शहरों में 1700 से अधिक कॉफी शॉप्स को ऑपरेट करती है। यह बिना किसी संदेह के सबसे अच्छी कॉफी शॉप और कम लागत वाली फ़्रैंचाइज़ी का मौका है। आपको 25 फीट के बेहद कम फ्रंटेज और पर्याप्त पार्किंग के साथ 1000-1500 वर्ग फुट की सुविधा की आवश्यकता होगी। आवश्यक न्यूनतम निवेश 5 से 10 लाख रु तक है।

PM Mudra Yojana: बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार बिना गारंटी दे रही 10 लाख रु | GoodReturns
आर्चीज

आर्चीज

आर्चीज कम लागत वाले फ्रैंचाइजी बिजनेस का एक अच्छा उदाहरण है। इस कंपनी के पास एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लोकेशनों का एक नेटवर्क है जहां ग्रीटिंग कार्ड, पर्सनलाइड्ज गिफ्ट्स, आर्टवर्क और अन्य समान बिकते है। इसके उत्पादों ने 1979 से लाखों लोगों का दिल जीता है। ये सालगिरह, जन्मदिन, मदर्स डे, वेलेंटाइन डे, विदाई और अन्य खास अवसरों के लिए उपहारों का एक यूनीक सिलेक्शन प्रोवाइड करते हैं। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होती है और इसे 500 वर्ग फुट फ्लोर एरिया और 10 लाख रु के न्यूनतम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

English summary

Franchise Business These are amazing ideas of earning it will rain a lot

Archies is a good example of a low cost franchise business. The company has a network of over 500 national and international locations as a popular brand.
Story first published: Tuesday, January 24, 2023, 16:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X