For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Facebook, Walmart सहित ये कंपनियां कर रहीं MSME की मदद

|

नयी दिल्ली। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर (एमएसएमई) मौजूदा कोरोना महामारी से काफी प्रभावित हुआ है। सेक्टर को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही लोगों नौकरियां भी गई हैं। मगर एमएसएमई की मदद के लिए न केवल सरकार कई योजनाएं लाई है, बल्कि फेसबुक, वॉलमार्ट और वीजा जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी फर्म्स को कर्ज के रूप में आर्थिक सहायता दे रही हैं। आइए नजर डालते हैं इन कंपनियों की तरफ से पेश की गई लोन योजनाओं के बारे में।

फेसबुक का स्पेशल ग्रांट प्रोग्राम

फेसबुक का स्पेशल ग्रांट प्रोग्राम

फेसबुक ने 30 से अधिक देशों में 30,000 छोटे उद्यमियों की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर के ग्रांट प्रोग्राम का ऐलान किया था। फेसबुक से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कर्मचारियों को बनाए रखने, किराया चुकाने और एसएमई समुदाय का हिस्सा बनने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि फेसबुक ने एमएसएमई की तकनीकी तौर पर मदद करने के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है। कंपनी ने वीसी फंड मैट्रिक्स पार्टनर्स के साथ हाथ मिलया है। इससे भारत में छोटे व्यवसायों को डिजिटल स्किलिंग सपोर्ट मिलेगा। ये साझेदारी फेसबुक के एक दूसरे स्पेशल प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसके जरिए छोटे और मध्यम कारोबारों को उनकी डिजिटल क्षमता बढ़ाने में मदद की जाती है।

किसानों के लिए वॉलमार्ट आई आगे

किसानों के लिए वॉलमार्ट आई आगे

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने 2018 में भारत में किसानों की मदद के लिए पांच वर्षों में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए की गई प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में दो नए ग्रांट प्रोग्राम शुरू किए। नई फंडिंग, जो 45 लाख डॉलर की है, से किसानों को बेहतर उत्पादन और उचित बाजार से अधिक पैसा कमाने में मदद मिलेगी। इसके लिए एक नॉन-प्रोफिट संस्थानों की मदद ली जाएगी। वॉलमार्ट के इन कदमों से 80000 महिला किसानों सहित 1.40 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।

महिलाओं के लिए वीजा का प्लान

महिलाओं के लिए वीजा का प्लान

वीजा ने भारत में अपने पार्टनर IFundWomen के साथ महिला उद्यमियों को सहयोग करने के लिए एक ग्रांट प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया है। इस साल अमेरिका में शुरू किए गए दो कार्यक्रमों के विस्तार के रूप में भारत में महिला उद्यमियों को अब अपने व्यवसाय को डेवलप करने और विस्तार करने के लिए वीज़ा से पैसा मिल सकेगा। IFundWomen महिला कारोबारियों के व्यवसायों और उन सभी लोगों के लिए एक मार्केटप्लेस है, जो पूंजी, कोचिंग और कनेक्शन तक एक्सेस के साथ उनका सहयोग करना चाहते हैं। वीज़ा 20 अक्टूबर तक सभी सेक्टरों में महिला उद्यमियों से आवेदन मांग रही है। भाग लेने के लिए आवेदकों को अपने व्यवसाय के बारे में एक शॉर्ट वीडियो के साथ अपने कारोबार की जानकारी और ऑनलाइन उपस्थिति देनी होगी। तीन विजेताओं को शॉर्टलिस्ट से चुना जाएगा और प्रत्येक को 7,00,000 रुपये मिलेंगे।

MSME : पैसों के बाद Facebook अब इस तरह करेगी मदद, जानिए डिटेलMSME : पैसों के बाद Facebook अब इस तरह करेगी मदद, जानिए डिटेल

English summary

companies including Facebook Walmart are helping MSME know how

Not only has the government brought in several schemes to help MSMEs, but multinational companies like Facebook, Walmart and Visa are also providing financial assistance to firms in the form of loans.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 14:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X