For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : घर बैठे आसानी से शुरू हो जाएगा बिजनेस, परिवार का हर सदस्य कर सकेगा मदद

|
Business Idea : घर बैठे आसानी से शुरू हो जाएगा बिजनेस

Business Idea : आज के समय में लोगों के बीच घर से ही काम करने का क्रेज काफी अधिक बढ़ रहा है। ऐसे में कई सारी बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर एक बेहतर कमाई कर सकते है। अगर आप कोई कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है। जिस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सके और कमाई भी आपको बेहतर हो, तो फिर आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे है। इसका नाम कागज के लिफाफे बनाने के बिजनेस है। लिफाफे को कार्ड बोर्ड से या फिर कागज से बनाएं जाते है। इस इस्तेमाल कई सारी चीजों जैसे ग्रीटिंग कार्ड, लेटर या फिर कोई अन्य डाक्यूमेंट्स या कागजात आदि को कही भेजने में किया जाता है। इस बिजनेस को अगर घर से शुरू करते है, तो फिर इसका एक बेहद ही खास फायदा है कि आपके घर के सभी लोग इस इसमें हाथ बंटा सकते हैं, तो चलिए जमाते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Idea : इस बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई, जानिए कैसे करें शुरूBusiness Idea : इस बिजनेस से होगी तगड़ी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

ऐसे करें इस बिजनेस की शुरुआत

ऐसे करें इस बिजनेस की शुरुआत

आप घर पर ही छोटे स्तर पर इस बिजनेस की शुरू कर सकते हो। आप घर के एक छोटे से कम में इसका सेटअप लगाकर शुरू कर सकते हो। आपको लिफाफा बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी। जैसे- मैप लिथो पेपर, कागज, स्क्रैप पेपर, गम या गोंद आदि। इनको आप बाजार से आसानी से और किफायती कीमत पर खरीद सकते है।

कितना होगा खर्चा

कितना होगा खर्चा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 20 हजार रूपये के निवेश करना होगा। इसमें आपको लिफाफा बनाने के लिए रॉ मैटेरियल और उसके उपकरणों में खर्च करना होगा। अगर आप चाहो, तो बड़े स्तर में भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको 2 से 3 लाख रूपये का निवेश करना पड़ सकता हैं। बड़े स्तर में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन खरीदनी होगी।

New Year Business Idea: Cardboard Box Business कैसे शुरू कर सकते हैं आप | Good Returns
कितनी तरह के बना सकते है लिफाफे

कितनी तरह के बना सकते है लिफाफे

लिफाफे कई तरह के आते है। जैसे कैटेलॉग वाले लिफाफे, रेगुलर या सादा लिफाफे, पैसे भेजने वाले लिफाफे, आमंत्रण वाले लिफाफे आदि। इसमें से आपको अपनी इच्छा के अनुसार, जो पसंद है। इस तरह के लिफाफे को बनाने का बिजनेस को शुरू कर सकते है। लिफाफे की कीमत क्या होगी। यह लिफाफे की क्वालिटी पर निर्भर करती है। अगर लिफाफे को बनाने में हल्के कागज का इस्तेमाल किया है। फिर एक बंडल लिफाफे को आप 50 रूपये में बेच सकते है। अगर अच्छी क्वालिटी का कागज है, तो फिर आप 100 रूपये से 200 रूपये प्रति बंडल तक बेच सकते है।

English summary

Business will start easily sitting at home every member of the family will be able to help

In today's time, the craze of working from home is increasing among people. In such a situation, you can earn a better income by starting many businesses from home. If you want to start any such business.
Story first published: Monday, January 16, 2023, 13:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X