For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business ldea : बिना खर्च के होगी तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

|
Business: बिना खर्च के होगी तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

Business Idea : अगर आप नौकरी करते हैं और आप नौकरी के साथ-साथ अलग से कमाई करना चाहते हैं। जिसके लिए आप किसी काम की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। आप अपने ऑफिस के बाद का जो खाली समय होता है। उस समय में इस काम को करके एक बेहतर कमाई कर सकते हैं। हम आपसे जिस बिजनेस की बात कर रहे है। इस बिजनेस का नाम ग्रीटिंग कार्ड का बिजनेस है। इस बिजनेस की एक बेहद ही खास बात ये है। कि इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आप चाहो तो आप इस काम को पार्ट टाइम कर सकते है या फिर आप इसको फुल टाइम भी कर सकते हैं। इस समय ग्रीटिंग कार्ड के बिजनेस की बाजार में काफी अधिक मांग हैं। ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर बेहतर कमाई कर सकते है, तो फिर आइए जानते है। इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Idea : सर्दियों में ये सब्जी बना सकती है मालामाल, फटाफट शुरू करें कामBusiness Idea : सर्दियों में ये सब्जी बना सकती है मालामाल, फटाफट शुरू करें काम

इस तरह करें शुरुआत

इस तरह करें शुरुआत

आपको ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए कई सारी चीजों की जरूरत होगी। जैसे सजावटी सामान, पेन, रंग, कागज, गोंद, वर्किंग टेबल आदि। वहीं, अगर आप ग्रीटिंग कार्ड्स को कंप्यूटर से डिजाइन करते है, तो फिर आपको इन सॉफ्टवेयर वाले डेस्कटॉप की अवश्यकता होगी। जैसे एडोब फोटोशॉप, एडोब स्पार्क, ग्रीटिंग कार्ड स्टूडियो जैसे डिजाइनिंग या एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि। इसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड्स को बनाने के लिए अलग-अलग प्रिंटिंग पेपर की जरूरत होगी।

काफी मांग है हाथ से बने हुए ग्रीटिंग कार्ड की

काफी मांग है हाथ से बने हुए ग्रीटिंग कार्ड की

बाजार में कई सारे ग्रीटिंग कार्ड मिल जाते है। यह ग्रीटिंग कार्ड मशीन से बने हुए होते है। लेकिन हाथ से बने हुए जो ग्रीटिंग कार्ड होते है। इसकी बात ही अलग होती है। कई सारे लोग है। जो खास मौकों पर अपने चाहने वालों को गिफ्ट्स के साथ कुछ अलग और यादगार ग्रीटिंग कार्ड देने की प्रयास करते हैं। ऐसे में आप अपने बनाएं कार्ड्स को बेच सकते है और एक बेहतर कमाई कर सकते है।

Business Idea : केवल 5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई | GoodReturns
इस तरह बनाएं अलग अपने कार्ड को

इस तरह बनाएं अलग अपने कार्ड को

ग्रीटिंग कार्ड बनाना एक इस ऐसा काम है। जिसमें आपकी दिमाग की काफी अधिक कसरत होने वाली है। आपको हमेशा कार्ड को नए तरीके से डिजाइन करने के बारे में सोचना पड़ेगा। आपको अपने कार्ड को बाजार में मौजूद कार्ड से अलग और यूनिक बनाना होगा उसके लिए आप पेंटिंग, सिलाई, पेपर क्विलिंग, पॉप-अप कार्ड और कस्टमर की मांग के मुताबिक, कस्टमाइज्ड पार्ट्स और फोटो आदि। जोड़कर अलग तरह के ग्रीटिंग कार्ड को डिज़ाइन कर सकते हैं और इसको बेचकर बेहतर कमाई कर सकते है।

English summary

Business ldea There will be strong earning without spending start like this

Today we are going to tell you a great business idea. The free time you have after your office. In that time you can earn a better income by doing this work. The business we are talking about with you.
Story first published: Monday, January 23, 2023, 9:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X