For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Ideas : मोबाइल ऐप से करें वीकली 10,000 रु की कमाई, ये है डिटेल

|

Business Idea : आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जो कम से कम निवेश में शुरू हो सकता हैं और मुनाफा की बात करें, तो आपको शानदार होने वाला हैं। आप इस बिजनेस को जब शुरू करते हैं। तभी आपको अधिक मेहनत करनी होती हैं। उसके बाद आप इस बिजनेस से बेहतर कमाई आती रहती हैं। इस बिजनेस की सबसे खास बात ये हैं। कि देश में फिलहाल कोई इस तरह का बिजनेस नही कर रहा हैं। जबकि यह जो बिजनेस हैं इसका काफी अच्छा स्कोप हैं। आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन बनवानी हैं। जिसमें शहर के सभी सेल के अपडेट्स देने हैं। चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Ideas : मोबाइल ऐप से करें वीकली 10,000 रु की कमाई

सेल की मोबाइल एप्लीकेशन बनवा सकते हैं

आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाना होगा। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम आपको आपके शहर का नाम सेलवाला रखना होगा। अगर इस प्रकार भारत के लगभग सभी शहर में मोबाइल एप्लीकेशन बनी, तो सभी को एक-दूसरे का लाभ मिलेगा। इसके लिए किसी को कोई अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना पड़ेगा। देश में कोई एक ऐसा शहर नहीं हैं। यहां कम और सस्ते दामों पर उत्पाद बेचने वाली सेल नहीं लगती हो।

Business Ideas : मोबाइल ऐप से करें वीकली 10,000 रु की कमाई

सेल की अपडेट्स दे सकते हैं

आप जो मोबाइल एप्लीकेशन बनवाएंगे। उसमे आपको शहर में लगने वाली रियल सेल के जानकारी देना हैं। इसमें आपको बताना हैं कि सेल कब शुरू होने वाली हैं और सेल कब खत्म होगी। क्या जो सेल हैं उसकी तारीख बढ़ रही हैं। कौन सा उत्पाद आप बेहतर मिल रहा हैं। किस उत्पाद में आपको बेहतर छूट मिल रही हैं। इस प्रकार के सभी अपडेट्स को मोबाइल ऐप की सहायता से देते रहना हैं।

Business Ideas : मोबाइल ऐप से करें वीकली 10,000 रु की कमाई

सेल संचालक से कर सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट

आप जब इस बिजनेस को शुरू करते हैं। तब आप शुरू में सभी सेल संचालक से कॉन्ट्रेक्ट कर सकते हैं। उसके साथ ही आप कोई अच्छी जगह में आपको मोबाइल एप्लीकेशन की एडवरटाइजमेंट भी लगवा सकते हैं। यदि आप एडवरटाइजमेंट करवाते हैं, तो फिर आपको टारगेट ऑडियंस काफी आसानी से मिल जाती हैं। इससे जो सेल संचालक हैं। उनको ग्राहक मिलेंगे। उसके साथ ही जो सेल संचालक हैं। उनको बड़े बड़े अखबार हैं उसमें विज्ञापन नही देने पड़ेंगे। जिसकी वजह से जो उत्पाद हैं। उसके दाम और कम हो जाएंगे। और जो कस्टमर्स हैं। उसको फायदा मिलेगा। यह जो पूरी प्रोसेस हैं इसमें आप भी बहुत पैसा कमा सकते हैं। इसकी सबसे खास बात हैं कि जो सेल लगाते हैं वो भी परमानेंट होते हैं। सेल में खरीदने वाले भी परमानेंट होते हैं। अगर आप पहले वर्ष ठीक से मेहनत कर लेते हैं, तो फिर आपको दूसरे वर्ष 50 प्रतिशत काम के बदले 150 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। है आने वाले वर्ष में आपका मुनाफा बढ़ता जायेगा और आपकी जो मेहनत हैं वो कम होती चली जायेगी।

Business Idea : काली हल्दी बना देगी अमीर, जानिए कमाई का राजBusiness Idea : काली हल्दी बना देगी अमीर, जानिए कमाई का राज

English summary

Business Ideas Earn Rs 10000 weekly from mobile app here are the details

Today we are going to tell you one such business idea. Those who can start with minimal investment and talk about profits, then you are going to be great. When you start this business.
Story first published: Saturday, November 5, 2022, 12:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?