Business Idea : ट्रैकसूट बिजनेस कराएगा लाखों की कमाई, ऐसे करें शुरू

Business Idea : अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। जिस बिजनेस को शुरू करके आप एक तगड़ी कमाई कर सको, तो फिर आज हम आपको एक ऐसा ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। आज के समय में कपड़ो को लेकर सभी में काफी क्रेज है। ऐसे में आप ट्रैक सूट का बिजनेस को शुरू कर सकते है और एक मोटी कमाई कर सकते है। आइए जानते है। इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।
Papad Making Business : कम लागत में शुरू करें, होगी तगड़ी कमाई

ट्रैक सूट बनाने में किस फैब्रिक होता है उपयोग
आज के समय में ट्रैक सूट काफी चल रहा हैं। जिम हो या फिर वॉक ट्रैक सूट का काफी इस्तेमाल किया जाता है। खिलाड़ी तो इसका इस्तेमाल करते ही है। इसके साथ ही आम लोग भी इसका काफी इस्तेमाल करते है। इसका ट्रेंड जितना बढ़ रहा है। उतना ही ज्यादा ये कमाई का भी मौका बनते जा रहा है यानी अगर आप इसका बिजनेस शुरू करते है, तो फिर ये आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस ट्रैक सूट को कॉटन, नायलॉन, पॉलीवस्र सिंथेटिक फैब्रिक से बनाया जाता है।

इन्वेस्ट कितने रूपये करने होंगे
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो फिर आपको इसके लिए कम से कम 8 लाख से 9 लाख रूपये का निवेश करना होगा। जिसमें आपको इक्विपमेंट भी खरीदना होगा। इसके लिए लगभग 5 लाख रूपये का खर्चा आएगा। वहीं वर्किंग कैपिटल के रूप में आपको लगभग 4 लाख रूपये लगेंगे।

मुनाफा कितना होगा
आप एक वर्ष में लगभग 48 हजार ट्रैक सूट की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं। अगर आप इसमें 100 प्रतिशत प्रोडक्शन करते हैं और एक यूनिट की 106 रु रखते है, तो फिर हम आपको सेल्स की बात करें, तो वो करीब कुल 56 लाख रु की होगी। इसमें आपको अपना सारा खर्चा को निकाल ले और अपना सारा प्रोडक्शन कॉस्ट निकाल ले। उसके बाद आप अपना मुनाफा देख सकते है।
लोन मिलेगा 10 लाख रु तक
इस बिजनेस की बेहद खास बात ये है। कि आप इस बिजनेस के लिए सरकार से लोन भी ले सकते है। आपको केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको यह सुविधा देती है। सरकार की यह जो योजना है। इस योजना के तहत आपको सरकार 10 लाख रु तक लोन की सुविधा देती है।