For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : सफेदे के पेड़ बना सकते हैं अमीर, होगा 70 लाख रु तक का फायदा

|

नई दिल्ली, सितंबर 14। कई बार आप लोगों को सड़क के किनारे लंबे-लंबे सफेदा के पेड़ लगे हुए दिख ही जाते होंगे। अधिकतर लोग इस पेड़ को बेकार समझते है। लेकिन यदि इस पेड़ को खेती बेहतर तरीके से किए जाए तो आप बहुत ही कम समय में लाखों करोड़ों रूपये की कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती में करने में अधिक मेहनत की भी जरूरत नहीं होती है और इसकी खास बात ये है कि इसकी खेती करने में अधिक खर्चा भी नहीं होता हैं। चलिए जानते है इसके बारे में।

Business Idea : ब्रेड बनाइए और जमकर कमाइए, पूरे साल आएगा पैसाBusiness Idea : ब्रेड बनाइए और जमकर कमाइए, पूरे साल आएगा पैसा

कैसे करें बिजनेस

कैसे करें बिजनेस

इसकी खेती किसी भी जगह में की जा सकती है यानी सफेदा के पेड़ को कहीं भी उगाया जा सकता है। इस पेड़ को उगाने के लिए किसी खास जलवायु को भी जरूरत नहीं होती हैं। साथ ही इसमें मौसम का अधिक असर नहीं होता है। इस पेड़ की खास ये हैं कि ये पेड़ सीधा ही उगता हैं। ऐसे में इस पेड़ को लगाने के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं होती है।

कितनी आएगी लागत

कितनी आएगी लागत

विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर क्षेत्र में सफेदा के 3 हजार पौधे उगाएं जा सकते है। ये पौधे आपको नर्सरी में आसानी से 7 रु से 10 रु के बीच मिल जाते है। इस अनुमान से इसकी खेती में 21000 से 30000 रु तक का लगभग खर्चा आता हैं। ऐसे में आप 21 हजार रु का लागत लगा कर लाखों रु की कमाई कर सकते हैं। ये बिजनेस आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं।

कितना होगा मुनाफा

कितना होगा मुनाफा

इसकी लकड़ियों का उपयोग पेटियां, ईंधन, हार्ड बोर्ड, फर्नीचर, पार्टिकल बोर्ड इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है। इस पेड़ की ग्रोथ 5 वर्ष में बेहतर हो जाती हैं। जिसके बाद इसको काटा जाता हैं। हम आपको बता दे कि 1 पेड़ से लगभग 400 किग्रा को लकड़ी प्राप्त होती है। मार्केट में इसकी लकड़ी 6 से 7 रु किलो बिकती है। ऐसे में अगर आप एक हेक्टेयर में तीन हजार पेड़ लगाते हैं तो आप इससे बेहद ही आसानी से 72 लाख रु की कमाई कर सकते हैं।

English summary

Business Idea Safed trees can make rich there will be a profit of up to Rs 70 lakh

Many times you must have seen tall white trees planted on the side of the road. Most of the people consider this tree useless. But if this tree is cultivated in a better way then you will get lakhs in a very short time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X