For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : आजकल फिटनेस का है क्रेज, आप कमा सकते हैं इस आइडिया से पैसा

|
आजकल फिटनेस का है क्रेज, आप कमा सकते हैं इस आइडिया से पैसा

Business Idea: आज के वक्त में लोगों की जीवनशैली बेहद ज्यादा बदल गई है। जिस वजह से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। लोगों इन बीमारियों से निजात पाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक्सरसाइज का नया विकल्प को निजात किया है। इस विकल्प का नाम जिम है। जिम एक ऐसी जगह होती हैं। जहां व्यक्ति कुछ ही घंटे मेहनत करके पूरा दिन फ्रेस महसूस कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप जिम का बिजनेस शुरू करते है, तो फिर इस बिजनेस की सहायता से एक मोटी कमाई कर सकते है, तो चलिए जानते हैं। इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

T-shirts Printing Business : जानिए कम लागत में कैसे करें भारी कमाई, ये है तरीकाT-shirts Printing Business : जानिए कम लागत में कैसे करें भारी कमाई, ये है तरीका

दो तरह के होते है देश में जिम

दो तरह के होते है देश में जिम

पहला वेट लिफ्टिंग, जिम और कार्डियो हैं। यह एक बेहद ही बहुचर्चित जिम का हिस्सा है। यह जो जिम होता है। इस जिम वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और जिम उपकरण होते हैं। इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है और जिमिंग कराई जाती है। इसमें वजन को कम करने की ट्रेनिंग दी जाती है और लड़को के लिए बॉडी बनाना की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरा जिम जो होता है। यह थोड़ा ज्यादा एक्सपेंसिव टाइप का जिम है। इसमें कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें वजन को बढ़ाने और वजन को घटाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस प्रकार के जिम में एरोबिक्स, योगा आदि को शामिल किया जाता है।

जरूरत होगी लाइसेंस की

जरूरत होगी लाइसेंस की

अगर आप जिम का बिजनेस शुरू करते है, तो फिर इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है। इस बिजनेस के लिए आपको पुलिस से एनओसी की आवश्यकता होगी। इसको व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर प्राप्त कर सकता हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन तरीके से भी प्राप्त कर सकते हैं। जिम की शुरुआत करने के लिए एक बेहतर जगह का चयन करना होगा। जब आप बिजनेस को शुरू करते है, तो फिर आपको इससे पहले ही लागत का कैलकुलेशन कर लेना चाहिए। जिम का जो रजिस्ट्रेशन हैं। इसको भारत सरकार लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड फर्म के रूप में मुहैया कराती है। ये बिजनेस में आपको ट्रांसफर एबिलिटी मिलती है। अगर आपका जो बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है, तो फिर आप इस बिजनेस को बेच भी सकते हैं।

New Year Business Idea: Cardboard Box Business कैसे शुरू कर सकते हैं आप | Good Returns
प्रॉफिट इस बिजनेस से

प्रॉफिट इस बिजनेस से

अगर हम इस बिजनेस से प्रॉफिट की बात करें, तो ये उस लोकैलिटी पर निर्भर करता है। जिस जगह पर अपने जिम की शुरुआत की है। यह आपके जिम के ग्राहक की संख्या और उनकी फीस पर निर्भर करता है। अगर हम एक मोटे हिसाब से देखे, तो अगर आपने जिम में लगभग 50 लाख से 80 लाख रु का निवेश किया हुआ है, तो फिर आप इस बिजनेस से 10 लाख रु से 20 लाख रु सालाना कमाई बेहद आराम से कमा सकते हैं।

English summary

Business Idea Nowadays fitness is craze you can earn money from this idea

In today's time, the lifestyle of people has changed a lot. Because of which many types of diseases are increasing. People want to get rid of these diseases. For this, he got rid of the new option of exercise.
Story first published: Monday, January 9, 2023, 9:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X