For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : मसालों का बादशाह है भारत, आप भी बनाएं अपनी तकदीर

|
Business: मसालों का बादशाह है भारत, आप भी बनाएं अपनी तकदीर

Business Idea : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो फिर आज हम आपको बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस का नाम मसालों का बिजनेस है। मसालों का इस्तेमाल करीब हर रसाई में होता हैं। वैसे, तो मार्केट में कई तरह के मसालें हैं, लेकिन आप मसालों का एक अलग ब्रांड बना सकते हैं। लेकिन इसकी एक ही शर्त है कि आपका मसाला लोगों को पसंद आना चाहिए, तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Idea : अगर आपके पास छत है तो ऐसे शुरू करें कमाईBusiness Idea : अगर आपके पास छत है तो ऐसे शुरू करें कमाई

बाजार रिसर्च करें सबसे पहले

बाजार रिसर्च करें सबसे पहले

अगर आप कोई भी बिजनेस को शुरू करते हैं, तो फिर इससे पहले बाजार रिसर्च बेहद जरूरी होता है। हालांकि, जब हम मसालों के बिजनेस की बात करते हैं, तो फिर ये और भी बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसा इसी वजह से क्योंकि अलग अलग जगह के जो लोग होते है। वे अलग अलग मसाले का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे मसालें बनाएं

कैसे मसालें बनाएं

अगर आप केवल नॉर्मल मसालों की पैकिंग कर बेचना चाहते हैं, जैसे हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर आदि को पैक कर बाजार में बेच रहे है, तो फिर शायद ही आपका यह अधिक समय तक चले। इसके लिए आपको कुछ खास मसालें बनाने की जरूरत होगी। आज के समय में मार्केट में कई तरह के मसालें जैसे चना मसाला, सांभर मसाला, सब्जी मसाला आदि मिलते हैं, आप चाहे तो किसी अलग तरह की सब्जियों के मसालें को तैयार कर सकते हैं।

Business Idea: Winter Season में कैसे शुरु करें Spices Business | Good Returns *News
इस जगह की होगी आवश्यकता

इस जगह की होगी आवश्यकता

आपके पास मसालों के बिजनेस को शुरू करने के लिए करीब 300 से 400 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। जिस जगह पर आप फैक्ट्री लगाएंगे। अगर हम इस बिजनेस में निवेश की बात करें, तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लिए आपको 4 से 5 लाख रूपये का निवेश करना होगा। इसमें आप जो शेड बनाते है। इसमें आपको करीब 50 हजार रु का खर्चा आएगा। इसके साथ ही आप जो मशीन लगाते है उसमें भी करीब 50 हजार रु का ही खर्चा आएगा। वहीं, ऑपरेटिंग कॉस्ट के रूप में 3 लाख से 4 लाख रूपये लगेंगे। जिसके तहत कच्चे माल की जरूरत होगी। इसके साथ ही वेतन भी इसी से दिया जायेगा।

कितनी होगी कमाई

मसालों के बिजनेस से आपको मुनाफा कितना होगा। यह आपके मसालों की मांग पर निर्भर करता है। अगर आपके मसालों की मांग अधिक रहती है, तो फिर आपको मुनाफा तगड़ा हो सकता है। अगर आपका मसाला लोगों को पसंद आता है, तो फिर आपको कमाई तो तगड़ी होगी ही इसके साथ ही आपका बिजनेस भी बढ़ते जायेगा।

English summary

Business Idea India is the king of spices you too can make your own destiny

If you are thinking of starting a business, then today we are going to tell you a great business idea. The name of this business is the business of spices. Spices are used in almost every kitchen.
Story first published: Thursday, January 19, 2023, 9:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X