For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : कमाई का आसान तरीका, जानिए क्या है

|
Business Idea : कमाई का आसान तरीका, जानिए क्या है

Business Idea : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे है। जिस बिजनेस से आपको तगड़ी कमाई हो, तो फिर आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। इस बिजनेस की एक बेहद खास बात ये है। कि भारत में इस बिजनेस की मांग काफी अधिक है। ऐसे में यह बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे है। इस बिजनेस का नाम हींग की खेती का बिजनेस है। दुनिया के कुछ देशों में हींग को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।

Business Idea : सरसों का तेल बना सकता है मालामाल, ऐसे करें शुरूBusiness Idea : सरसों का तेल बना सकता है मालामाल, ऐसे करें शुरू

देश में हींग की खपत

देश में हींग की खपत

भारत में हींग का उत्पादन बहुत कम ही होता है। लेकिन देश में इसकी मांग काफी अधिक है। ऐसे में हींग की मांग को पूरा करने के लिए इसको दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है। दरअसल, देश में इसकी खेती नही होती थी, लेकिन अब देश में इसकी खेती शुरू हो गई है। हींग को कैसे पैदा किया जा है। इस पर हींग की कीमत निर्भर करती है। देश में इसकी कीमत 35 हजार रु से 40 हजार रु प्रति किलो है। देश में आज भी हींग को एक मसाले के तौर पर इस्‍तेमाल हो रहा है। दुनिया भर की जो 40 प्रतिशत हींग है। यह भारत में इस्तेमाल की जाती है। अगर हींग का इस्तेमाल करते है, तो फिर इससे खाने का स्वाद बढ़ता ही है। इसके साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है।

देश में शुरू हुई हींग की खेती

देश में शुरू हुई हींग की खेती

अब भारत में भी हींग की खेती शुरू हो गई है। साल 2020 में सबसे पहले हींग की खेती हिमाचल प्रदेश में हुई है। किसानों ने हिमाचल के लाहौल घाटी में इसकी खेती को शुरू की है। किसानों को इसके लिए हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्‍नोलॉजी की सहायता मिली है। अगर हम इसकी खेती की लागत की बात करें, तो आपको इसकी खेती करने के लिए 3 लाख रुपये प्रति हेक्‍टेयर की लागत आएगी। इस लागत के पांचवे साल में खेती करने पर अधिक से अधिक 10 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।

Business Idea : केवल 5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई | GoodReturns
कितना होगी कमाई

कितना होगी कमाई

एक किलों हींग की कीमत मार्केट में लगभग 35 से 40 हजार रु प्रति किलो है। ऐसे में अगर 5 किलो भी हींग को बेच लेते है, तो फिर आप महीने के लगभग 2 लाख रु आसानी से कमा सकते है। अगर आप अधिक कमाई करना चाहते है, तो बड़ी कंपनियों से टाईअप भी कर सकते है। इसके साथ ही आप कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है।इसके आप प्रोडक्ट को लिस्ट कर बिक्री कर सकते है।

English summary

Business Idea Easy way of earning know what is it

If you are thinking of starting a business. The business from which you earn a lot, then today we are going to tell you one such business idea. This is a very special thing about this business.
Story first published: Thursday, February 2, 2023, 12:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X