For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : इस कारोबार से सर्दियों में कमाएं पैसा, फिर पूरे साल करें आराम

|
Business : सर्दियों में कमाएं पैसा, फिर करें आराम

Spices Busines Idea : साल खत्म होते-होते भारत में सर्दियां आ जाती हैं। ये भी वही समय है। सर्दियों का सीजन कुछ खास बिजनेस के अवसर लेकर आता है। इन्हीं में से एक है मसालों का बिजनेस। सर्दियों में मसालों की मांग बढ़ जाती है। बल्कि इसमें तेजी से इजाफा होता है। ऐसे में यदि आप कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सर्दियों में मसालों का बिजनेस अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आप एक सीजन में इतना कमा सकते हैं कि फिर अगले साल ही दोबारा अपना काम शुरू करें तो भी आर्थिक दिक्कत नहीं होगी। पर ये बिजनेस ऐसा जो आप पूरे साल कर सकते हैं। असल में भारत में मसाले वैसे भी खूब यूज किए जाते हैं। जानते हैं कि कैसे आप मसालों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 

Small Business : ये हैं भारत के लिहाज से 5 सबसे कामयाब Ideas, खूब आएगा पैसाSmall Business : ये हैं भारत के लिहाज से 5 सबसे कामयाब Ideas, खूब आएगा पैसा

क्यों करें मसालों का बिजनेस

क्यों करें मसालों का बिजनेस

शादियों के सीजन में भी मार्केट में मसालों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ये बिजनेस सीमित लागत में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस से लाखों कमाए जा सकते हैं। भारत में हर घर में मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। इसलिए ये बिजनेस नौकरी के मुकाबले कहीं अच्छा हो सकता है।

नहीं किसी खास स्किल की जरूरत
अच्छी बात यह है कि मसालों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी तरह के खास स्किल की जरूरत नहीं है। न ही आपको किसी ट्रेनिंग की जरूरत। भारत में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग मसालों का इस्तेमाल होता है। आप जिस क्षेत्र में बिजनेस कर रहे हैं, उस क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले मसालों का कारोबार कर सकते हैं। जो लोग नौकरी से बोर हो गये या अपने बिजनेस से कमाई नहीं कर पा रहे, वे मसालों के बिजनेस को नये कारोबार के तौर पर शुरू कर सकते हैं।

कैसे करें शुरुआत
 

कैसे करें शुरुआत

अगर आप मसालों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसकी यूनिट लगाएं। उसके लिए पहले रिसर्च कर लें। आप जिस रीजन में बिजनेस शुरू कर रहे हैं वहां जिन मामलों की डिमांड सबसे ज्यादा है, उनकी लिस्ट तैयार कर लें। बाकी कुछ मसाले ऐसे हैं, जो सभी क्षेत्रों में और पूरे साल यूज में आते हैं। ये हैं हल्दी, मिर्च, धनिया और गरम मसाला।

कितने पैसों की होगी जरूरत

कितने पैसों की होगी जरूरत

काम की बात एक यह भी है कि मसालों के बिजनेस में आपकी मदद सरकार कर सकती है। जी हां आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग से मदद मिल सकती है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की एक रिपोर्ट है, जिसमें इस बिजनेस को शुरू करने की जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि मसाले की यूनिट लगानी हो तो उसमें 3.50 लाख रुपये का खर्च आएगा।

कितनी चाहिए जगह

कितनी चाहिए जगह

मसालों की यूनिट के लिए 300 वर्ग फीट की जगह भी चाहिए। कच्चे माल के लिए 1 लाख रुपये चाहिए। पैकेजिंग में 50 हजार रुपये तक काम आएंगे। यानी 5 लाख रु में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मसालों को पैकेट्स में पैक करें और सप्लाई शुरू करें। 5 लाख रु की लागत से शुरू किये गये इस बिजनेस से आप 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

English summary

Business Idea Earn money in winter from this business then rest for the whole year

Even during the wedding season, the demand for spices in the market increases a lot. This business can be started with limited cost. Lakhs can be earned from this business. Spices are used in every household in India.
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 19:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X