For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई, ऐसे करें शुरुआत

|
Business Idea : ब्लैक गोल्ड का बिजनेस कराएगा तगड़ी कमाई

Business Idea : आज के समय के कई सारे लोग हैं जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। इसलिए वे चाहते है कि नौकरी के साथ उनके पास कमाई का एक अलग से जरिया हो। अगर आप भी नौकरी के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते है, तो फिर आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। आपको इस बिजनेस को करने के लिए केवल सुबह-शाम का वक्त निकलना है। इतने में ही आप हर महीने बेहतर कमाई कर सकते है। कई लोग नौकरी के साथ अलग से बिजनेस कर रहे है और मोटी कमाई कर रहे है। अगर आपका भी बिजनेस करने की इच्छा है, तो फिर आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस को शुरू कर सकते है और एक बेहतर कमाई कर सकते है। दरअसल, भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल को सबसे बेहतर नस्ल माना जाता है। इन नस्ल में भैंसों की डिमांड भी बेहद अधिक होती है। इन भैंसों की कद-काठी बेहतर होने के साथ ही यह अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं। मुर्रा भैंस की नस्ल पालन को कुछ काला सोना भी कहते हैं, तो आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

Business Idea : सर्दियों में ये सब्जी बना सकती है मालामाल, फटाफट शुरू करें कामBusiness Idea : सर्दियों में ये सब्जी बना सकती है मालामाल, फटाफट शुरू करें काम

इस नस्ल की भैंस की पहचान

इस नस्ल की भैंस की पहचान

अगर हम इस नस्ल की भैंस की पहचान की बात करें तो इसको दूर से ही पहचाना जा सकता है। मुर्रा नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है। सिर का साइज छोटा होने के साथ सींग छल्ले की तरह की होती है। वहीं, इसकी जो पूछ होती है। यह अन्य भैंसों के मुकाबले अलग होती है। इस नस्ल की जो भैंस होती है। इनका वजह भी काफी अधिक होता है। आमतौर पर मुर्रा नस्ल की भैंस को पंजाब, हरियाणा जैसे इलाकों में सस्ते ज्यादा पाला जाता है। मुर्रा नस्ल की जो भैंसों का उपयोग बुल्गारिया, इटनी, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है, वहां का जो डेयरी प्रोडक्शन है उसको बढ़ाया जा सके।

डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं

डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं

अगर आप इसका बिजनेस को शुरू करते है, तो फिर आप इसके जरिए एक बेहतर कमाई कर सकते है। अगर आप इस नस्ल की भैंस को पालते है, तो फिर आप डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं। जो मुर्रा नस्ल के भेस है इस नस्ल के भैंस अन्य के मुकाबले ज्यादा दूध देती है। इस नस्ल की एक भैंस 20 लीटर दूध डेली दे सकती है।

Business Idea : केवल 5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई | GoodReturns
30 से 35 लीटर दूध दे सकती है

30 से 35 लीटर दूध दे सकती है

इस नस्ल की भैंस आमतौर पर अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले अधिक दूध देती है। अगर इस नस्ल के भैंसों अच्छी तरह से खिलाया जाएं और इनकी अच्छी तरह से रखवाली की जाएं, तो फिर आया 30 से 35 लीटर दूध दे सकती है। इन भैंसों की अगर हम कीमत की बात करें, तो यह लाख रु से शुरू होती है और इसकी कीमत 3 लाख रु से 4 लाख रु तक जाती है।

English summary

Business Idea Business of black gold will earn you a lot start like this

If you also have a desire to do business, then you can start a business related to dairy by rearing buffaloes and earn a better income. Actually, Murrah breed is considered to be the best breed in buffalo breed.
Story first published: Friday, January 27, 2023, 11:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X