For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Budget 2021 : MSME को मिल सकता है खास फायदा, जानिए क्या

|

नयी दिल्ली। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाने वाला है। गौरतलब है कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की तरफ से बजट सत्र का शेडयूल पहले ही जारी किया जा चुका है। बजट सत्र इस बार 29 जनवरी से शुरू होकर 8 अप्रेल तक चलेगा। बजट से आने से पहले अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्या-क्या बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इस बीच संभावना है कि एमएसएमएई सेक्टर को भी राहत मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बजट 2021 में एमएसएमई को जीएसटी में राहत मिलनी चाहिए। कोरोना के कारण पिछले साल एमएसएमई सेक्टर काफी प्रभावित हुआ। इसी को देखते हुए सरकार ने आत्मनिर्भर राहत पैकेज के तहत एमएसएमई सेक्टर को कई बेनेफिट दिए थे।

एमएसएसई को जीएसटी में राहत

एमएसएसई को जीएसटी में राहत

जानकार मानते हैं कि कारोबार ग्रोथ को बढ़ाने और एमएसएमई के प्रोत्साहन के लिए व्यावसायिक सेवाओं पर जीएसटी दर 5 फीसदी तक घटाया जाना चाहिए, जो इस समय 18 फीसदी है। जिन सेवाओं पर इस समय 18 फीसदी जीएसटी लगता है उनमें कानूनी पेशेवरों, कोरियर सर्विसेज और मैनेजमेंट कंसल्टिंग के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आर्किटेक्ट्स, एचआर, मार्केटिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट तथा होस्टिंग शामिल हैं। इसके अलावा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोविजनिंग, मेंटेनेंस, रिपेयर और इंस्टॉलेशन सर्विसेज भी इसी लिस्ट में शामिल हैं।

मिल सकता है एक और फायदा

मिल सकता है एक और फायदा

जीएसटी के अलावा एमएसएमई सेक्टर के लिए एक और खास प्रोविजन का ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संकेत दे चुकी हैं। कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने एमएसएमई को कई बेनेफिट दिए। इस बीच बजट में और प्रावधान किए जाने की भी संभावना है।

एनपीए नियमों में राहत

एनपीए नियमों में राहत

एक रिपोर्ट के अनुसार बजट में केंद्र सरकार एमएसएमई को एनपीए से जुड़े नियमों में भी राहत दे सती है। एनपीए क्लासीफिकेशन पीरियड को एमएसएमई के लिए 90 दिन से 120 या 180 दिन तक बढ़ाया जा सकता है। सरकार कोरोना महामारी से प्रभावित होने के चलते इस सेक्टर को ये राहत दे सकती है। इस समय उस लोन को एनपीए मान लिया जाता है जब उसका ब्याज या मूल राशि की किश्त 90 दिन के अंदर जमा न की जाए।

आम लोगों से मांगे सुझाव

आम लोगों से मांगे सुझाव

बता दें कि आम लोगों से भी बजट के लिए सरकार ने सुझाव मांगे हैं। आप सरकार को बजट के लिए पोर्टल और ई-मेल के जरिए सुझाव दे सकते हैं। इससे पहले कोरोना के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था। सरकार के मुताबिक कोरोना के कारण संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं हुआ। मगर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की थी। विपक्ष के अनुसार सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने से बच रही है।

Budget 2021 : पहली बार घर खरीदने वालों को मिल सकती है राहतBudget 2021 : पहली बार घर खरीदने वालों को मिल सकती है राहत

English summary

Budget 2021 MSME can get special benefit know what

The government had given several benefits to the MSME sector as part of the Self-Relief Relief Package.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 14:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X