For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Banana Chips का बिजनेस करा सकता है तगड़ा प्रोफिट, डिमांड है बहुत ज्यादा

|

नई दिल्ली, सितंबर 21। यदि आपके पास पैसे कम है और आप कोई व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं तो फिर आप बनाना चिप्स बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है। इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि इस बिजनेस की बाजार में कोई बड़ी कंपनी भी नहीं है। अभी तक केले के चिप्स बना कर मार्केट में जो बिक रहे हैं। वो छोटी छोटी कंपनियों के द्वारा बनाए जा रहे है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करके आप एक बेहतर कमाई कर सकतें है और कोई बड़ी कंपनी नहीं होने के कारण आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बेचोगे तो आपको अधिक परेशानी में भी नहीं होगी।

 

Electricity Bill ऐसे करें चेक, लगेंगे सिर्फ दो मिनटElectricity Bill ऐसे करें चेक, लगेंगे सिर्फ दो मिनट

कैसे शुरू करें बिजनेस

कैसे शुरू करें बिजनेस

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको अधिक निवेश करने की भी जरूरत नहीं होगी। आप इस बिजनेस को छोटे स्तर में भी शुरू कर सकते हैं। त्योहारों का सीजन आ गया हैं। इस सीजन में व्रत पर चिप्स की मांग अधिक होती है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करना फायदे का सौदा हो सकता हैं।

इन चीजों की होगी जरूरत
 

इन चीजों की होगी जरूरत

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो फिर आपको इसके लिए कुछ खास मशीनों की जरूरत होगी। इसके साथ आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 हजार वर्ग फुट जगह की भी जरूरत होगी। इसके साथ केले को धोने के लिए टैंक की भी जरूरत होगी। इसके साथ आपको केले तो काटने, फ्राई करने और मसाले मिलाने के लिए मशीन की आवश्यकता होगी। चिप्स को पैक करने के लिए पैकेजिंग मशीन की भी जरूरत होगी। इन मशीनों को आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते है। ये मशीनें आपको आसानी से लगभग 70 हजार रु में मिल जाएगी।

कितनी आएगी लागत

कितनी आएगी लागत

लागत की बात करें तो आपको 50 किग्रा चिप्स बनाने के लिए आपको केले कम से कम 1 हजार रु के लगेंगे, कुकिंग ऑयल 1 हजार रु का और 1 हजार रु का डीजल और मसाले की बात करें तो कम से कम 200 रु मसाले में खर्च करने होंगे। सब मिला कर बात करें तो आपको 50 किग्रा चिप्स बनाने के लिए कुल 3200 रु खर्च करने होंगे।

कितना होगा मुनाफा

इस बिजनेस से मुनाफे की बात करें तो आपको 1 किग्रा चिप्स का पैकेट आपको 70 रु में पढ़ेगा। जिसको आप आसानी से बाजार में 100 रु में बेच सकते हैं। यदि आप 1 पैकेट में 20 रु का बचत करते है। तो फिर आप 50 किलो केले की चिप्स से दिन के हजारों रु की कमाई कर सकते हैं।

English summary

Banana Chips business can make strong profit demand is very high

If you have less money and you are thinking of starting a business, then you can start the business of making banana chips. The special thing about this business is that there is no big company in the market of this business.
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 14:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X