For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 Small Business : शुरू करना आसान, कमाई होगी तगड़ी, मोदी सरकार करेगी आपकी मदद

|

नई दिल्ली, सितंबर 22। क्या आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? अगर हां और आपके पास पैसा नहीं है तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि हम यहां आपको 5 ऐसे कारोबारों के बताएंगे, जो कम पैसों में शुरू हो सकते हैं। साथ ही यदि आपको पैसे की जरूरत हो तो सरकारी मदद कैसे मिल सकती है, उसकी जानकारी भी आपको यहां मिलेगी। आज के समय में छोटे बिजनेस कमाल कर रहे हैं। 1-2 लाख रु में शुरू होने वाले बिजनेस काफी सक्सेस हासिल कर रहे हैं। इनके लिए मोदी सरकार भी मदद करेगी। आगे जानिए टॉप 5 स्मॉल बिजनेसों के बारे में।

 

Business Idea : हर महीने जेब में आएंगे 80000 रु, सिर्फ 15000 रु में करें शुरू ये कामBusiness Idea : हर महीने जेब में आएंगे 80000 रु, सिर्फ 15000 रु में करें शुरू ये काम

पापड़ का बिजनेस

पापड़ का बिजनेस

आप पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार ये काम शुरू करने के लिए 2 लाख रु तक चाहिए होंगे। इतने निवेश से यह कारोबार शुरू हो सकता है। यदि आप पापड़ यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको 8.18 लाख रु का लोन मिल सकता है। इतना ही नहीं इसके लिए सरकार की एंटरप्रेन्योर सपोर्ट स्‍कीम के तहत 1.91 लाख रु बतौर सब्सिडी भी मिल जाएंगे।

छोटे पुर्जों का बिजनेस

छोटे पुर्जों का बिजनेस

आज कल छोटे पुर्जों का बिजनेस काफी कामयाब हो सकता है। इन पुर्जों में नट, बोल्‍ट, वाशर और कील शामिल हैं। आप इन पुर्जों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट स्थापित सकते हैं। ये काम आप 1.88 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको और भी अधिक लोन मिल सकता है। साथ ही आपका सालाना प्रोफिट 2 लाख रु तक जा सकता है।

करी और राइस पाउडर का बिजनेस
 

करी और राइस पाउडर का बिजनेस

करी एवं राइस पाउडर की डिमांड काफी अधिक हो गयी है। यह बिजनेस भी आपके लिए हो सकता है। आपको इस काम में 1.66 लाख रुपए का शुरुआती निवेश करना होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं है। इसका कारोबार की मुद्रा बैंक की वेबसाइट पर है। इसके लिए लोन आपको बैंक से मिल जाएगा।

फर्नीचर का बिजनेस

फर्नीचर का बिजनेस

आप लकड़ी के फर्नीचर का कारोबार शुरू सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको करीब 1.85 लाख रुपए चाहिए। वहीं आपको इस काम के लिए बैंक से मुद्रा योजना के तहत काफी अधिक लोन मिल सकता है। ये कारोबार ऐसा है, जिससे आपको शुरुआत से ही मुनाफा होना शुरू हो जाएगा। ये कारोबार भी लाखों का प्रोफिट करा सकता है।

कंप्‍यूटर असेंबलिंग का बिजनेस

कंप्‍यूटर असेंबलिंग का बिजनेस

अगर आप कम्प्यूटर से जुड़ी जानकारी रखते हैं या आपने कोई छोटा-मोटा कोर्स किया है तो कंप्‍यूटर असेंबलिंग का काम अच्छा ऑप्शन रहेगा। ये काम आप 2.70 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। वहीं बैंक से आपको इसके मुकाबले कई गुना लोन राशि मिल सकती है। यदि आप साल में 600 यूनिट से अधिक बनाते हैं तो करीब 3 लाख रुपए का प्रोफिट हासिल कर सकते हैं। इनमें से कोई भी काम शुरू करने के लिए पैसा चाहिए तो आप मुद्रा स्कीम के तहत लोन हासिल कर सकते हैं। लोन आपको राष्ट्रीयकृत या प्राइवेट बैंक से मिल सकता है। जहां तक ब्याज दर की बात है तो यह लोन अन्य लोन्स के मुकाबले 1-2 फीसदी सस्‍ता हो सकता है।

English summary

5 Small Business Easy to start earning will be strong Modi government will help you

Nowadays small parts business can be very successful. These parts include nuts, bolts, washers and nails. You can set up a manufacturing unit of these parts.
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 18:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X