For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold के जर‍िए ऐसे करें लाखों में कमाई, जरूरत के वक्‍त काम भी आएगा

सोना निवेश के नजरिए से एक अच्छा ऑप्शन है। सोने में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है। सोना में न‍िवेश करने पर काफी अच्छा मुनाफा म‍िलता है। सोना आज भारत के लोगों का सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 21। सोना निवेश के नजरिए से एक अच्छा ऑप्शन है। सोने में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है। सोना में न‍िवेश करने पर काफी अच्छा मुनाफा म‍िलता है। सोना आज भारत के लोगों का सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। अभी भले ही सोने के दाम में गिरावट दिख रहे हों, लेकिन यह कब तेजी हो जाए कोई नहीं जानता। हर शहर के सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट जानने का तरीका

 
Gold के जर‍िए ऐसे कर सकते हैं लाखों में कमाई

इसके ट्रेंड बताते हैं कि सोना ऐसा जरिया है जो कभी आपको घाटे में नहीं जाने देता। फिजिकल गोल्ड यानी कि जेवर या बिस्कुट-बार में लोगों की दिलचस्पी अब घट रही है और लोग कोई ऑप्शन में दिल लगा रहे हैं। आज नए ऑप्शन में एक है डिजिटल गोल्ड। सोने को भी अब डिजिटल फॉर्म में निवेश करने का चलन है। इसमें कोई खतरा भी नहीं है। बैंक के लॉकर की भी एक सीमा होती है और शर्त रखी जाती है। इस सभी सीमाओं और शर्तों से परे जाकर डिजिटल गोल्ड तेजी से बढ़ रहा है।

 सोने की कीमत तेजी होने पर तुरंत कर सकते बेचकर कमाई

सोने की कीमत तेजी होने पर तुरंत कर सकते बेचकर कमाई

भारत के लोगों के लिए सोने में निवेश करना सबसे अच्छा माध्यम रहा है। पिछले 20 साल का ट्रेंड देखें तो सालाना 10 परसेंट का रिटर्न मिलता रहा है। यही ट्रेंड लगभग 50 साल से देखा जा रहा है। फिजिकल गोल्ड की अपनी कुछ खामियां हैं जैसे कि इसे स्टोर करने के लिए अतिरिक्त खर्च होता है, सुरक्षा की भी चिंताएं हैं, जबकि फिजिकल गोल्ड के साथ यह बात नहीं है। डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए आपको किसी दुकान में नहीं जाना होता, इसे घर या बैंक में रखने की जरूरत नहीं होती। ये सारा काम आपके मोबाइल से हो जाता है। अच्‍छी बात यह है कि जब भी कस्टमर को लगे कि सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं, वह इसे एक झटके में बेचकर कमाई कर सकता है। इसके लिए न तो सोनार से मोलतोल करने की जरूरत है और न ही कहीं दौड़-भाग करने की।

 बेचने पर भी डिजिटल गोल्ड फायदे का सौदा
 

बेचने पर भी डिजिटल गोल्ड फायदे का सौदा

जबकि गोल्‍ड जूलरी को निवेश के लिहाज से काफी जटिल और महंगा सौदा माना जाता है। इसे बनाने और रखने में इतना खर्च है। डिजिटल गोल्ड में ये सब खर्च नहीं है। इसके साथ ही अच्‍छी बात यह भी है कि डिजिटल गोल्ड को बेचना और मिनटों में अपने खाते में पैसे मंगाना बेहद आसान है। जबकि अगर आप गोल्ड जूलरी बेचने जाएं तो ये सब फायदे नहीं मिलते। सोनार उस भाव पर सोना नहीं खरीदता जिस पर उसने बेचा था। कीमतें घटा कर खरीदारी होती है। डिजिटल गोल्ड के साथ मेकिंग चार्ज और वेस्टेज चार्ज जैसी कोई बात नहीं होती। जबकि बिक्री करें तो कुछ ही देर में लाखों की कमाई हो सकती है।

 डिजिटल गोल्ड में सुरक्षा की गारंटी

डिजिटल गोल्ड में सुरक्षा की गारंटी

डिजिटल गोल्ड में सुरक्षा की बात सबसे अहम है। डिजिटल गोल्ड मुहैया कराने वाले के पास ही इसकी सुरक्षा की गारंटी होती है। यानी कि खरीदार को इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। जितने रुपये में डिजिटल गोल्ड की खरीदारी की थी, उसी रेट पर इसे बेच सकते हैं और इसमें कोई हिडेन चार्ज भी नहीं होता।

 डिजिटल गोल्ड पर डिलिवरी और मेकिंग चार्ज लागू

डिजिटल गोल्ड पर डिलिवरी और मेकिंग चार्ज लागू

डिजिटल गोल्ड के फायदों में से एक यह है कि इसमें आपको सोने की फिजिकल डिलीवरी लेने का विकल्प मिलता है। मगर आपको डिलीवरी शुल्क देना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप अपने डिजिटल सोने के निवेश को फिजिकल सोने में बदल रहे हैं तो इसमें भी कुछ शुल्क शामिल हो सकता है। आप डिजिटल गोल्ड को सोने की चेन या सिक्कों में बदल सकते हैं। यहां आपसे डिजाइन शुल्क लिया जा सकता है।

शादी के मौके पर कितना GOLD खरीद सकते हैं आप, जान लें वरना ज्‍यादा हुआ तो आ सकता है नोटिसशादी के मौके पर कितना GOLD खरीद सकते हैं आप, जान लें वरना ज्‍यादा हुआ तो आ सकता है नोटिस

Read more about: gold सोना
English summary

You Can Earn Millions From Digital Gold Know About The New Trend Of Investment

If you are thinking of investing in gold, then you can earn millions in digital gold, know about the new trend of investment.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X