For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Yes Bank ने शुरू की लोन इन सेकेंड्स सुविधा, बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत म‍िलेगा पैसा

प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक ने लोन इन सेकेंड्स की पेशकश की है। कोरोना संकट के बीच यस बैंक के ग्राहकों के लिए काफी अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक ने लोन इन सेकेंड्स की पेशकश की है। कोरोना संकट के बीच यस बैंक के ग्राहकों के लिए काफी अच्‍छी खबर है। यस बैंक कोरोना काल में लोगों को हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए लोन देने की सुविधा शुरू की है। इसके जरिए बैंक के अकाउंट होल्डर्स को प्रीअप्रूव्ड रिटेल लोन तुरंत मिल जाएगा। अच्‍छी बात तो यह है कि इस लोन के लिए ग्राहक को बैंक आने जरूरत नहीं रहेगी, वो नेट बैंकिंग के जरिए इसके लिए अप्लाय कर सकते है। इसके जरिए बैंक के प्रीअप्रूव्ड लायबिलिटी अकाउंटहोल्डर्स को रिटेल लोन तुरंत हासिल होगा।

Yes Bank ने शुरू की लोन इन सेकेंड्स सुविधा

इन दो बैंकों का कर्ज हुआ सस्‍ता, कम हो जाएगी आपकी EMI ये भी पढ़ेंइन दो बैंकों का कर्ज हुआ सस्‍ता, कम हो जाएगी आपकी EMI ये भी पढ़ें

बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत मिलेगा लोन

बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत मिलेगा लोन

इस ​डिजिटल पहल का मकसद ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने में मदद के लिए अवरोध रहित लोन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही बैंक के अनुसार लोन इन सेकेंड्स के तहत लोन एप्लीकेशन का असेसमेंट रियल टाइम में होता है। इससे डॉक्युमेंटेशन की लंबी प्रक्रिया नहीं रहती है और ग्राहक को जल्दी लोन मिल जाता है। इस फीचर की मदद से ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाए बिना और किसी प्रकार का डॉक्युमेंटेशन किए बिना तुरंत यानी इंस्टैंट लोन देना है।

जान‍िए कैसे ले सकेंगे ये लोन
 

जान‍िए कैसे ले सकेंगे ये लोन

  • जो भी ग्राहक इस लोन लेने के लिए योग्य होंगे, उन्हें यस बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा।
  • उन्हें भेजे गए ईमेल या मैसेज में इंस्टैंट लोन के लिए अप्लाय करने का लिंक मौजूद रहेगा।
  • ग्राहक को फाइनल ऑफर वेरिफाई और स्वीकार करना होगा उसके बाद लोन रिक्वेस्ट को ऑथेंटिकेट करना होगा। इसके बाद उनके अकाउंट में तुरंत लोन की रकम आ जाएगी।
  • यस बैंक में रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड का कहना है कि इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधाजनक रूप में रिटेल प्रॉडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध कराना है। लोन इन सेकेंड्स से हम ग्राहकों को एक अलग बैंकिंग अनुभव उपलब्ध कराएंगे। लोन का पैसा पूरी तरह पेपरलेस और अवरोध रहित तरीके से उनके खाते में तुरंत पहुंचेगा।
 यस बैंक ने लॉन्च किया स्‍पेशल वॉलेट

यस बैंक ने लॉन्च किया स्‍पेशल वॉलेट

हाल ही में यस बैंक ने यूडीएमए टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप युवा पे लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक मोबाइल से बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन काफी आसानी से कर सकेंगे। अच्‍छी बात तो यह है कि इसे फीचर और स्मार्टफोन दोनों यूजर ही इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ऐप के जरिए ग्राहक यूटिलिटी बिल जैसे नगर निगम बिल, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, बिजली बिल, एलपीजी, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस, इंश्योरेंस रिन्युअल, फास्‍टैग रिचार्ज, ईएमआई पेमेंट्स का भुगतान कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

दूसरी तरफ बता दें कि यस बैंक का डिपॉजिट बेस 31 मार्च 2020 तक 2.09 लाख करोड़ रुपए से घटकर 1.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बैंक के अनुसार मई, 2020 तक डिपॉजिट बेस में 1.02 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है।

Read more about: yes bank loan बैंक लोन
English summary

Yes Bank Launched Loan In Seconds Facility

Yes Bank introduced loan in second facility, giving instant loan to customers without any documentation.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 11:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X