For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card से कैश निकालना पड़ सकता है बहुत भारी, जानिए क्यों

|

नयी दिल्ली। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सुविधा को क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस के नाम से जाना जाता है। यह एक सुविधा है जिसके तहत क्रेडिट कार्डधारकों को अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से एक निश्चित लिमिट तक पैसे निकालने की अनुमति होती। बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर इस खास सुविधा की पेशकश करते हैं। क्रेडिट कार्डधारक इस सुविधा का उपयोग कैश निकालने के लिए कर सकते हैं। निकाले गए कैश को कुछ ब्याज और शुल्क के साथ चुकाया जा सकता है। हालांकि ध्यान रहे कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सुविधा एक अतिरिक्त बेनेफिट है, मगर ये सभी क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलती। यह लोन लेने जैसा ही है लेकिन इसके लिए आपको बैंक से किसी मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती है और न ही ग्राहक को किसी भी प्रकार कागजी प्रोसेस से गुजरना पड़ता। मगर क्रेडिट कार्ड से लोन लेना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले कुछ जरूरी बातों का जानना आपके लिए जरूरी है।

चुकाना होता है एडवांस चार्ज

चुकाना होता है एडवांस चार्ज

एडवांस चार्ज या एडवांस फीस एक ऐसा शुल्क है जो आपको हर बार कैश निकालने पर देना होगा। ये चार्ज आप कितने पैसे निकाल रहे हैं इस पर आधारित होगा। आपको 2.5 से 3 फीसदी तक शुल्क चुकाना पड़ सकता है। इस चार्ज को आप अपने अगले उस महीने के बिल में पाएंगे जिसकी आपको किश्त चुकानी होगी। ये एक एक्स्ट्रा चार्ज है, जो आपकी जेब पर बोझ बढ़ाता है। आप क्रेडिट कार्ड से एक लिमिट में ही कैश निकाल सकते हैं, जो अलग अलग कार्डधारक की अलग हो सकती है।

देना होगा अधिक ब्याज

देना होगा अधिक ब्याज

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जान लीजिए कि आपको वैसे भी बाकी लोन के मुकाबले अधिक ब्याज चुकाना होगा। मगर यदि आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपसे अधिकतम 4 फीसदी तक का मासिक ब्याज वसूला जाएगा। यानी इस लिहाज से वार्षिक ब्याज दर होगी 48 फीसदी। अलग-अलग बैंक में यह ब्याज दर अलग हो सकती है। मगर इतनी कम नहीं कि आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ न डाले। इसी से पता चलता है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना कितना महंगा है।

लगेगा फाइनेंस चार्ज भी

लगेगा फाइनेंस चार्ज भी

आपको निकाले गए पैसों पर फाइनेंस चार्ज भी देना होगा। ये भी आपसे एडवांस फीस के बराबर ही वसूला जाएगा। मगर ध्यान रहे कि जिस तारीख को आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालेंगे ये चार्ज उस दिन से लेकर पूरा पेमेंट न करने तक चलता रहता है। यानी ये चक्रवृद्धि ब्याज की तरह है।

क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा असर

क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा असर

एक सबसे जरूरी बात कि यदि आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालें तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा। इससे आपके बाकी लोन लेने की क्षमता पर असर पड़ेगा, क्योंकि कैश निकाल कर आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ेगा। दरअसल क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना आपकी कमजोर फाइनेंशियल हालत को दर्शाता है।

Credit Card ग्राहक अलर्ट : कंपनियां नहीं बताती ये 5 बातें, जानना है जरूरीCredit Card ग्राहक अलर्ट : कंपनियां नहीं बताती ये 5 बातें, जानना है जरूरी

English summary

Withdrawing cash from credit card may be very expensive know why

Advance charge or advance fee is a fee that you will have to pay every time you withdraw cash. This charge will be based on how much money you are withdrawing. You may have to pay 2.5 to 3 percent fee.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X