For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM से QR कोड स्कैन करके निकालें पैसा, जानिए आसान प्रोसेस

|

नई दिल्ली, मई 18। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से सभी एटीएम पर कार्डलेस नकद निकासी (कैश निकालने) की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। अभी तक आप एटीएम से नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड या ओटीपी आधारित ऑप्शन का उपयोग कर रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब फोनपे, पेटीएम और गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप्स की मदद से एटीएम से भी कैश निकाल सकेंगे। ये सुविधा शुरू होने जा रही है, इसलिए पहले ही प्रोसेस जान लें।

 

ये है कमाल की Cryptocurrency, आया 2519 फीसदी का उछालये है कमाल की Cryptocurrency, आया 2519 फीसदी का उछाल

इस कंपनी की है प्लानिंग

इस कंपनी की है प्लानिंग

यूपीआई से कैश निकालन वाले फीचर की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी। अब एनसीआर कॉर्पोरेशन भी सभी एटीएम को अपग्रेड कर रही है। मशीन के अपग्रेड होने के बाद, आप यूपीआई ऐप के जरिए इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) कर सकते हैं।

कुछ बातें जरूर जानिए

कुछ बातें जरूर जानिए

इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातें जाननी जरूरी हैं। यह सुविधा इसलिए भी प्रदान की जा रही है ताकि बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नकद निकासी की सुविधा भी प्रदान की जा सके। इससे एटीएम मशीन से आराम से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा शुरू होगी। आपका नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपके फोन में यूपीआई ऐप होना चाहिए।

ऐप करें डाउनलोड
 

ऐप करें डाउनलोड

अब हम आपको वह प्रोसेस बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना डेबिट कार्ड की मदद के ही यूपीआई ऐप की मदद से एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, व्हाट्सएप पे और अमेजन पे में से कोई एक यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा।

क्या है प्रोसेस

क्या है प्रोसेस

एटीएम में जाकर कैश विदड्रॉल पर क्लिक करें। अब आपके सामने यूपीआई का ऑप्शन भी आ जाएगा। इस पर क्लिक करने पर एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देगा। अब अपने फोन में किसी भी यूपीआई ऐप को खोलें और क्यूआर कोड को स्कैन करें। इसके बाद आप जितना पैसा आप एटीएम मशीन से निकालना चाहते हैं वह राशि टाइप करें।

ये ध्यान रहे

ये ध्यान रहे

ध्यान रखें कि आप अभी इस फीचर के तहत 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं। अमाउंट डालने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें। अब आपसे पिन पूछा जाएगा, यहां अपना यूपीआई पिन डालें। इसके बाद एटीएम से कैश निकल जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक
कार्डलेस लेनदेन या निकासी इन दिनों चलन में है और बैंक अपने ग्राहकों को इसे चुनने का विकल्प दे रहे हैं। इस सुविधा के लिए बैंक ग्राहकों को एटीएम से नकदी निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा फिलहाल बैंकों के चुनिंदा एटीएम पर उपलब्ध है। आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस निकासी करने की अनुमति देता है और कार्डलेस लेनदेन करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को आईमोबाइल पे ऐप में लॉग इन करना होगा और कार्डलेस नकद निकासी लेनदेन शुरू करना होगी। एक व्यक्ति लेनदेन शुरू करते समय एसएमएस और 4 अंकों के पिन के माध्यम से प्राप्त डिटेल का उपयोग करके पूरे भारत में 15,000 से अधिक आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से नकदी निकाल सकता है।

English summary

Withdraw money from ATM by scanning the QR code know the easy process

Do you know that now you can withdraw cash from ATMs with the help of UPI apps like PhonePe, Paytm and Google Pay. This feature is about to start, so know the process well in advance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X