For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM : कैश निकालते वक्‍त जरूर करें ये चेक, अकाउंट रहेगा सेफ

बैंक अपने ग्राहकों को समय समय पर सुरक्षित लेनदेन के लिए कुछ टिप्स शेयर करते रहते हैं। डिजिटल बैंकिंग के साथ बढ़ती सुविधाओं के साथ बैंकिंग फ्रॉड के भी खतरें बढ़ते जा रहे हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक अपने ग्राहकों को समय समय पर सुरक्षित लेनदेन के लिए कुछ टिप्स शेयर करते रहते हैं। डिजिटल बैंकिंग के साथ बढ़ती सुविधाओं के साथ बैंकिंग फ्रॉड के भी खतरें बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं में एक फ्रॉड एटीएम कार्ड से ट्रांजैक्शन को लेकर भी है। अक्सर एटीएम कार्ड से कैश निकालने के बाद लोगों के अकाउंट में धोखाधड़ी की खबरें सामने आती हैं। आप अक्सर अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने के लिए करते होंगे। ऐसे में ये खबर आपके लि‍ए बड़े काम की है।

ATM : कैश निकालते वक्‍त जरूर करें ये चेक, अकाउंट रहेगा सेफ

बता दें कि लोगों के पैसों को खाते में सेफ रखने के लिए बैंक और आरबीआई लगातार कदम उठा रहा है। हाल में ही, आरबीआई ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल दिए है। लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी आपकी सावधानी भी है। जी हां, एक छोटी से लाइट की गलती से आपके बैंक खाता खाली हो सकता है। तो चल‍िए अपनी खबर के जरि‍ए हम आपको बताएंगे कि कैसे एटीएम से पैसे न‍िकालते वक्‍त हमें ध्यान देने की जरुरत है।

 एटीएम मशीन में ग्रीन लाइट अन‍िवार्य

एटीएम मशीन में ग्रीन लाइट अन‍िवार्य

जब आप एटीएम में जाएं तो एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें। अगर आपको लगे की एटीएम कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है या कोई और गड़बड़ है तो उसका इस्तेमाल न करें। बता दें कि कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय उसमें जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। आपके जानकारी के ल‍िए बता दें कि अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सुरक्षित है। लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो एटीएम को इस्तेमाल न करें। इसमें बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। एटीएम मशीन के पूरी तरह से दुरुस्त होने पर ही ग्रीन लाइट जलती है।

खाली हो सकता है खाता

खाली हो सकता है खाता

बता दें कि हैकर किसी भी यूजर का डेटा एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। वह एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं, जो आपके कार्ड की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है। इसके बाद वह ब्लूटूथ या किसी दूसरी वायरलैस डिवाइस से आपका डेटा चुरा लेते हैं और बैंक खाता खाली कर देते हैं। तो अगर कभी आपको लगे कि आप हैकर्स की जाल में फंस चुके हैं और बैंक भी बंद हैं, तो ऐसे में आप तुरंत पुलिस से संपर्क करें। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां आपको हैकर के फिंगरप्रिट मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपके आसपास किसका ब्लूटूथ कनेक्शन काम कर रहा है। इससे आप उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।

आपके डेबिट कार्ड का पूरा एक्सेस लेने के लिए हैकर्स के पास आपका पिन नंबर होना जरूरी है। हैकर्स पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी एटीएम में अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें। ताकि उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरा में न जा सके।

 सुरक्षित ट्रांजैक्शन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

सुरक्षित ट्रांजैक्शन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल करते हुए कीपैड को अपने हाथ से कवर कर लें। अपने पिन या कार्ड डिटेल्स को कभी भी शेयर नहीं करें। अपने कार्ड पर कभी भी पिन न लिखें। ऐसे टैक्स्ट मैसेज, ईमेल और कॉल का जवाब नहीं दें जिसमें कार्ड डिटेल्स या पिन के बारे में पूछा जा रहा है।

 इन बातों का रखें ध्‍यान

इन बातों का रखें ध्‍यान

अपनी जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर की संख्या को अपनी पिन के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने ट्रांजैक्शन की रसीद को नष्ट कर दें या कहीं बिल्कुल सुरक्षित जगह पर रखें। अपने ट्रांजैक्शन को शुरू करने से पहले देख लें कि आसपास कहीं स्पाई कैमरे तो मौजूद नहीं है।
एटीएम या पीओएस मशीन का इस्तमाल करते हुए कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें। ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए साइन अप करना नहीं भूलें।

SBI : बस एक कॉल से ऐसे बदलें डेबिट कार्ड पिन, जानिए क्या है प्रॉसेस SBI : बस एक कॉल से ऐसे बदलें डेबिट कार्ड पिन, जानिए क्या है प्रॉसेस

English summary

While Withdrawing Cash From ATM Keep These Things In Mind

Banks regularly share some tips for secure transactions to their customers. Do this work while withdrawing cash from ATM, account will be safe.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X