For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फायदे की बात : जानिए कौन बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा ज्यादा ब्याज

|

नई दिल्ली। पिछले दिनों एसबीआई ने दो बार अपने सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की। इसके बाद अब सेविंग बैंक में रखे पैसे पर ब्याज लगभग नगण्य सा रह गया है। एसबीआई ग्राहकों को अब सेविंग अकाउंट पर 1 लाख रुपये तक की जमा पर अब 3 फीसदी की जगह 2.75 फीसदी ही सालाना ब्यााज मिलेगा। इसके साथ ही 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर भी ब्याज को घटाकर 3 फीसदी से 2.75 फीसदी कर दिया है। सेविंग बैंक अकाउंट में ब्याज दरें घटाने की शुरुआत एसबीआई ने ही की थी। इसके बाद कई बैंकों ने भी ऐसा ही किया है। अब कुछ चुनिंदा बैंक कही सेविंग बैंक अकाउंट पर एसबीआई से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। आइये जानते हैं कि वो कौन कौन से बैंक हैं और सेविंग बैंक अकाउंट पर कितना ब्याज दे रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को सेविंग अकाउंट्स पर अच्छे ब्याज के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं देता है। ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में सुविधाएं देता है। यहां पर 50 लाख रुपये से कम के सेविंग डिपोजिट पर सालाना 3.5 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं 50 लाख रुपये से ऊपर के सेविंग डिपोजिट पर सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता है।

आरबीएल बैंक
 

आरबीएल बैंक

आरबीएल बैंक शेड्यूल कमर्शियल बैंकों में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बैंक है। बैंक के पास अलग-अलग ग्राहकों के लिए जरूरत के मुताबिक अलग-अलग योजनाएं हैं। आरबीएल बैंक के ग्राहकों के लिए उनके सविंग अकाउंट्स के मुताबिक अलग-अलग सुविधाएं मिलती है। इसमें ज्यादा ब्याज दर, इंश्योरेंस कवर और लॉकर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस वक्त आरबीएल बैंक सेविंग बैंक अकाउंट में 6.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। बैंक में 10 लाख रुपये से ऊपर के डेली बैलेंस पर सालाना 5.5 फीसदी बैंक ब्याज मिल रहा है। अगर 1 लाख से ऊपर है तो पर सालाना 6 फीसदी और 1 लाख रुपये तक में सालाना 6.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

यस बैंक

यस बैंक

तमाम दिक्कतों को झेलने के बाद भी यस बैंक अभी भी देश का पांचवां सबसे बड़ा बैंक है। ये भी अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में अलग-अलग सुविधाएं दे रहा है। यहां पर 1 करोड़ रुपये से 5 करोड़ के डेली बैलेंस पर बैंक सालाना 6.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बैलेंस पर सालाना 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 1 लाख रुपये से ऊपर जमा पर सालाना 5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

कोटक महिन्द्रा बैंक

कोटक महिन्द्रा बैंक

कोटक महिन्द्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट ग्राहकों को कई तरह के विकल्प मुहैया करा रहा है। कोटक बैंक बेसिक और रेगुलर सेविंग अकाउंट की सुविधा देता है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोल सकते हैं। बैंक बच्चों और बुजुर्गों को भी सेविंग अकाउंट मुहैया कराता है। बैंक में 1 लाख रुपये तक के सेविंग डिपॉजिट पर सालाना 5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के सेविंग डिपॉजिट पर सालाना 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच सेविंग डिपोजिट पर सालाना 5.5 फीसदी की ब्याज मिल रहा है।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक

अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इंडसइंड बैंक कई तरह के सेविंग अकाउंट्स की सुविधा देता है। ये बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैकिंग, फोन बैकिंग, आईवीआर जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराता है। बैंक 10 लाख रुपये से ऊपर के डेली बैलेंस पर 4 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की जमा पर सालाना 5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 1 करोड़ रुपये ऊपर की जमा पर सालाना 6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

एफडी के साथ मिल रहा 1 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंसएफडी के साथ मिल रहा 1 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस

English summary

Which bank savings account is getting the highest interest

After reducing interest rates in SBI's savings bank account, many banks have done the same.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X