For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PhonePe Account करना है डिलीट या डिएक्विट, तो जानिए तरीका

|

नई दिल्ली, अप्रैल 21। फोनपे एक पेमेंट ऐप है, जो आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करने, यूटिलिटी बिल का भुगतान करने और भीम यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या वॉलेट का उपयोग करके अपने पसंदीदा ऑफ़लाइन और ऑनलाइन स्टोर पर इंस्टैंट पेमेंट करने की सुविधा देता है। फोनपे की गिनती इस समय टॉप यूपीआई ऐप में होती है। भारत में इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। फोनपे में आप एक साथ कई बैंक खाते जोड़ सकते हैं और पैसा ट्रांसफर या ऑनलाइन पेमेंट के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं। मगर यदि किसी वजह से आप अपना फोनपे अकाउंट से किसी एक या सभी बैंक अकाउंट्स को डिलीट करना चाहते हैं तो हम आपको इसका प्रोसेस बताएंगे। साथ जानेंगे फोन अकाउंट को ही कैसे डिलीट किया जा सकता है।

 

काम की ऐप है फोनपे

काम की ऐप है फोनपे

अपने बैंक खाते को फोनपे से लिंक करें और कुछ ही सेकंड्स में भीम यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजें। फोनपे एक सेफ और स्टेबल ऐप है जो आपकी सभी पेमेंट और बैंकिंग जरूरतों को पूरा करता है। ये ऑनलाइन बैंकिंग से कहीं बेहतर और आसान है। आइए जानते हैं फोनपे अकाउंट डिलीट करने का तरीका।

ऐसे करें डिलीट फोनपे अकाउंट
 

ऐसे करें डिलीट फोनपे अकाउंट

सबसे पहले अपने फोन पर फोनपे ऐप खोलें। फिर मैन्यू में से माई अकाउंट एंड केवाईसी को सिलेक्ट करें और उसमें अकाउंट रिलेटेड इश्यू को चुनें। फिर डिलीट माई फोनपे अकाउंट पर क्लिक करें और डीएक्टिवेट माई फोनपे अकाउंट ऑप्शन सिलेक्ट करें। आपको अब वेरिफाई करने के लिए अपना नंबर दर्ज करना होगा। फोनपे अकाउंट को डिलीट करनेके लिए 'अदर इश्यूज' सिलेक्ट करें। अब वो कारण दर्ज करें, जिसके चलते आप अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। फिर सेंड पर क्लिक करें और आखिर में 'डन' टैब पर कंफर्म करने के लिए क्लिक करें।

ऑनलाइन फोनपे अकाउंट कैसे डिलीट करें

ऑनलाइन फोनपे अकाउंट कैसे डिलीट करें

सबसे पहले माई अकाउंट में जाएं और सबसे लास्ट में जाकर हेल्प पर क्लिक करें। फिर अदर टॉपिक्स पर क्लिक करें और इसमें डिलीट पर टैप करें। फिर कॉन्टैक्ट अस ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां डिलीट करने का कारण लिखें।

ऐसे करें फोनपे वॉलेट डीएक्टिवेट

ऐसे करें फोनपे वॉलेट डीएक्टिवेट

फोनपे वॉलेट खोलें। फिर क्लोज वॉलेट पर क्लिक करें और फिर कंफर्म एंड क्लोज बटन चुनें। इसके बाद डीएक्टिवेट वॉलेट पर टैप करें। फिर कंफर्म पर क्लिक करें। अगर आप कोई बैंक अकाउंट हटाना चाहते हैं तो फोनपे ऐप में माई मनी टैब पर क्लिक करें। फिर बैंक अकाउंट चुनें और कंफर्म करने के लिए उसे ओपन करें। डिलीट बॉक्स और अनलिंक टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपका वो बैंक अकाउंट खाता फोनपे ऐप से रिमूव हो जाएगा।

बैंक खाते में आएगा पैसा

बैंक खाते में आएगा पैसा

अगर आप अपना फोनपे वॉलेट डिएक्टिवेट करते हैं तो आपका वॉलेट वाला पैसा तुरंत बैंक खाते में आ जाएगा। मगर ध्यान रहे कि एक बार डिएक्टिवेट करने के बाद आप दोबारा फोनपे वॉलेट को चालू नहीं कर पाएंगे।

PhonePe : पेट्रोल खरीदने पर पाएं कैशबैक, हर महीने होगी इतनी बचतPhonePe : पेट्रोल खरीदने पर पाएं कैशबैक, हर महीने होगी इतनी बचत

English summary

want To delete or deactivate PhonePe account know how to do it

Link your bank account to PhonePe and send money through Bhima UPI in a few seconds. PhonePe is a safe and stable app that caters to all your payment and banking needs.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X