For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UAN होता है बहुत जरूरी, भूल गये तो ऐसे करें जनरेट जानिए तरीका

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अब कर्मचारी भविष्य निधि के लिए एक जरूरी हिस्सा बन गया है। यूएएन के जरिए आप अपने पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इस यूएएन के माध्यम से कोई भी कर्मचारी अपना ईफीएफओ बैलेंस चेक कर सकता है, पीएफ अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है, कर्मचारी सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी अन्य सुविधा का लाभ उठा सकता है। सभी सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए यूएन नंबर महत्वपूर्ण है।

ऐसे बढ़ेगी कमाई : Business को कैसे दें तरक्की, चेक करें बेस्ट टिप्सऐसे बढ़ेगी कमाई : Business को कैसे दें तरक्की, चेक करें बेस्ट टिप्स

12 अंको का है नंबर

12 अंको का है नंबर

यूएएन एक 12 अंकों की संख्या होती है। जिसे ईपीएफओ जारी करता है। यह कर्मचारी के पूरे जीवन के लिए एक ही नंबर होता है। कर्मचारी चाहे जितनी नौकरी बदल ले लेकिन उसका यूएएन नंबर एक ही होता है।

कैसे करें जनरेट

कैसे करें जनरेट

सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक बेवसाइट https://epfindia.gov.in/site_en/ पर विजिट करना पड़ेगा। साइट पर आपको ऑवर सर्विसेज का विकल्प मिलेगा आपको इसपर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर इंपलाई के विकल्प पर क्लिक करें। फिर इसके बाद मेंबर यूएएन सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको यूएएन के पोर्टल पर जाना होगा। आपको पोर्टल पर मोबाइल नंबर और पीएफ मेंबर आइडी दर्ज करनी होगी। अब आपको गेज ऑथोराईजेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद पीन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेजा जाएगा। अब ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपका यूएएन नंबर आ जाएगा।

यूएएन नंबर के जरिए क्या होगा काम

यूएएन नंबर के जरिए क्या होगा काम

यूएएन नंबर के माध्यम से आप ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विदड्रॉ की करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आपके पुराने और नए सभी अकाउंट पीएफ अकाउंट पर यूएएन नंबर दिखाई देता हैं। यूएएन नंबर का मतलब है युनिवर्सल अकाउंट नंबर। यह नंबर आपके भविष्य निधि में निवेश को ट्रैक करता है। आप केवल एक बार यूएन नंबर को जेनेरेट करते हैं, बाद में सभी पीएफ अकाउंट के साथ यह मर्ज होता रहता है।

English summary

UAN is very important if you forget do it like this know how to generate

First of all you have to visit the official website of EPFO https://epfindia.gov.in/site_en/. On the site you will find the option of Hour Services, you have to click on it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X