For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TOP 6 सस्ती बाइक, जानें कीमत और खास‍ियत

अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में कम कीमत वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। भारत में कम कीमत वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों ने भी ऐसी बाइक्स बाजार में उतारी हैं। जल्‍द Honda ला रही सस्ती बाइक, कीमत 60 हजार से कम ये भी पढ़ें

TOP 6 सस्ती बाइक, जानें कीमत और खास‍ियत

आज हम आपको ऐसी ही 6 दमदार बाइक्स के बारे में बता रहे है, जो कि शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं और इनका माइलेज भी काफी अच्छा है। कीमत के लिहाज से भी ये बाइक काफी किफायती हैं। बजाज से लेकर हीरो और टीवीएस तक कंपनियों की बाइक इस लिस्ट में शामिल हैं। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के अलावा ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में भी बेहतर हैं और इनमें से कोई बाइक कंपनी की आईकॉनिक बाइक रही तो किसी बाइक का माइलेज 100 किमी/लीटर से भी ज्यादा है।

 बजाज CT100

बजाज CT100

बजाज की CT100 मोटरसाइकल लॉन्च के बाद ही भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकल बनी हुई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 44,122 रुपये है। बजाज CT 100 बाइक किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट इन 2 वेरियंट्स में आती है। किक स्टार्ट वाले वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 44,122 रुपये है। जबकि सेल्फ स्टार्ट वाले वेरियंट की कीमत 51,802 रुपये है। बाइक में 102cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन 7.9 पीएस का पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का वजन 115 किलोग्राम है।

 हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प की शुरुआती कीमत- 48,00 रुपये की है। हीरो एचएफ डीलक्स धांसू फीचर वाली बाइक है। यह बाइक स्पोक वील्स के साथ किक स्टार्ट में, एलॉय वील्स के साथ किक स्टार्ट में और एलॉय वील्स के साथ सेल्फ स्टार्ट में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकल में 97.2cc का फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दिया गया है, जो कि 7.9bhp का पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में i3S सिस्टम दिया गया है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपसिटी 9.6 लीटर की है। इस बाइक की प्राइस रेंज 48 हजार से 58,500 रुपये है। यह एक्स-शोरूम प्राइस है।

 टीवीएस स्‍पोर्ट

टीवीएस स्‍पोर्ट

टीवीएस की यह बाइक दो वेरियंट में आती है। टीवीएस की इस बाइक की शुरुआती कीमत 53,700 रुपये है। एलॉय वील्स के साथ आने वाले किक स्टार्ट वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 53,700 रुपये है। वहीं, एलॉय वील्स के साथ आने वाले सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की कीमत 60,225 रुपये है। बाइक में 110cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 9.1bhp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में हैलोजन हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। टीवीएस अपनी इस बाइक को माइलेज का बाप टैग लाइन के साथ बेचती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

 हीरो स्प्लैंडर+

हीरो स्प्लैंडर+

हीरो स्प्लैंडर+ बाइक की प्राइस रेंज 60,500 रुपये से 64,010 रुपये है। बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन में आती है। बाइक का इंजन 5.9 kW का पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजन सिस्टम दिया गया है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपसिटी है।

टीवीएस स्‍टार सीटी+

टीवीएस स्‍टार सीटी+

टीवीएस की यह बाइक दो मॉडल में आती है। स्‍टार सीटी+ ड्यूल टोन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 63,884 रुपये है। जबकि मोनो टोन वाले वेरियंट की कीमत 63,384 रुपये है। यह बाइक ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और वाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आई है। बाइक का इंजन 8.08 bhp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीट प्रति घंटे है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। टीवीएस की बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

 होंडा सीडी 110 ड्रीम

होंडा सीडी 110 ड्रीम

होंडा की इस मोटरसाइकल में 109.5cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 8.67bhp का पावर और 9.30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में फुली-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कवेंशनल लाइटिंग, 18 इंच वील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ड्यूल शॉक अब्जार्वर और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरियंट में आती है। बाइक के स्टैंडर्ड वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 64,505 रुपये है। जबकि डीलक्स वेरियंट की कीमत 65,505 रुपये है।

Read more about: bike बाइक
English summary

TOP 6 Low Cost Bikes Know Price And Features

If the budget is 60,000 then you can buy these 6 affordable bikes, mileage is also fantastic.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X