For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Top-10 CNG कार : चलाने में सस्ती, जानें अन्य फायदे

पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएनजी से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी।

|

नई द‍िल्‍ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएनजी से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। सीएनजी कार आपके ल‍िए हर तरह से अच्‍छा साब‍ित हो सकती है। बिना खरीदे बन सकते हैं Maruti कार के मालिक, कंपनी ने शुरू की खास स्कीम ये भी पढ़ें

Top-10 CNG कार :  चलाने में सस्ती, जानें अन्य फायदे

पहला कि इन कारों की कीमत कम होती है और दूसरा आपके सफर की लागत हमेशा पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले काफी कम रहती है। यानी सीएनजी कार आपकी दो तरह से बचत कराएगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। तो इन्‍हीं सब को देखते हुए आज हम आपको टॉप 10 सीएनजी मॉडलों के बारे में बताएंगे। इन कारों की कीमत 10 लाख रु से कम है, जिससे ये आपके बजट में रहेंगी।

मारुति सुजुकी अल्टो

मारुति सुजुकी अल्टो

मारुति सुजुकी अल्टो (मारुति सुजुकी अल्टो) एंट्री लेवल सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। यह कार फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ दो वेरिएंट-एलएक्‍सआई और एलएक्‍सआई (O) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। अल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 

 मारुति सुजुकी S-Presso

मारुति सुजुकी S-Presso

मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी बजट कार S-Presso को सीएनजी वर्जन के साथ लॉन्च किया है। मारुति S-Presso में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी वेरिएंट में फैक्टी फिटेड सीएनजी किट दी गई है। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर यह इंजन 58hp का पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति S-Presso S-सीएनजी को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने S-Presso VXI वेरिएंट में भी सीएनजी का ऑप्शन दिया है। मारुति का दावा है कि S-Presso सीएनजी 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। 

 मारुति सुजुकी वैगन-आर

मारुति सुजुकी वैगन-आर

मारुति सुजुकी वैगन-आर कंपनी की लोकप्रिय टॉलबॉय हैचबैक कार है। वैगन-आर भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ उपलब्ध है। वैगन-आर की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। वैगन-आर सीएनजी वेरिएंट 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

 मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो

मारुति सुजुकी सिलेरियो कार दो वेरिएंट- वीएक्‍सआई और वीएक्‍सआई (O) में फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ उपलब्ध है। सिलेरियो सीएनजी मॉडल की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सिलेरियो सीएनजी वेरिएंट 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। 

 मारुति सुजुकी इको

मारुति सुजुकी इको

मारुति सुजुकी इको इस सेगमेंट में अकेली ऐसी कार है जो सीधे फैक्ट्री से सीएनजी किट के साथ फिट होकर आती है। इको सीएनजी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 63 बीएचपी की पावर और 83 एनएम का टार्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है और 20 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देता है। कंपनी केवल एंट्री लेवल वैरियंट में ही सीएनजी का फीचर रही है। वहीं मारुति नई जेनरेशन इको पर काम कर रही है, जिसे इस साल के आखिर में लान्च किया जा सकता है। इसकी कीमत- 4.1 लाख एक्स-शोरूम है।

 ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस

ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस

ह्यूंदै मोटर कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार ग्रैंड i10 नियोस (ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस) में 1.2 लीटर का बड़ा इंजन मिलता है जो 69 PS का पावर और 92 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जैसे फीचर्स शामिल हैं। ह्यूंदै नियोस i10 Nios सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.64 लाख रुपये से शुरू होती है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस सीएनजी वेरिएंट 20.7 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। 

 ह्यूंदै सैंट्रो

ह्यूंदै सैंट्रो

ह्यूंदै सैंट्रो में सीएनजी का ऑप्शन सिर्फ दो वेरिएंट- मैग्ना और स्पोर्ट्ज में मिलता है। सीएनजी मॉडल में डुअल ईसीयू लगा होता है, जिससे परफॉरमेंस अच्छी होती है। वहीं इसमें माइक्रो स्विच लगा होता है, जो फ्यूल को कट-ऑफ कर देता है। कंपनी ने सीएनजी मॉडल के लिए 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। सैंट्रो सीएनजी वेरिएंट में 1-लीटर इंजन मिलता है जो 60 PS का पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। सीएनजी सैंट्रो 30.5 किग्रा प्रति किमी का माइलेज देती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है। 

 मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) अर्टिगा भी फैक्टरी फिटेड CNG के विकल्प के साथ आती है। अर्टिगा के सिर्फ एक वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प उपल्बध है। इस कार की कीमत 8.95 लाख रुपये है। Ertiga CNG 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। 

 फोर्ड फिगो एस्पायर

फोर्ड फिगो एस्पायर

फोर्ड फिगो एस्पायर सीएनजी को दो वैरियंट्स एंबियंट और ट्रेंड प्लस में लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक फोर्ड एस्पायर सीएनजी फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ इको फ्रेंडली भी है। वहीं इसकी मैंटिनेंस कॉस्ट 46 पैसा प्रति किमी पड़ती है। कंपनी का कहना है कि वह अपने वाहनों पर दो साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देती है। साथ ही, फोर्ड की गाड़ियां की सर्विस हर 10 हजार किमी पर होती है, वहीं ग्राहकों को सीएनजी किट की सर्विस हर दो साल में या 20 हजार किमी पर करवानी होगी। नई एस्पायर सीएनजी में लेटेस्ट Lovato सिक्वेंशल टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया गया है। सीएनजी किट को इंजन कंट्रोल यूनिट से जोड़ा गया है, ताकि सिलेंडर में गैस फ्लो ठीक मिले। नई फोर्ड एस्पायर सीएनजी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 95 बीएचपी की पॉवर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। यह कार अपने सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल सीएनजी कार है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.27 लाख रु है।

 मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको कंपनी की लोकप्रिय वैन रही है। मारुति ईको कम कीमत और ज्यादा माइलेज के कारण ग्राहकों की पसंद रही है। यह वैन भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में आती है। ईको तीन वेरिएंट में सीएनजी मॉडल के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है। मारुति ईको सीएनजी मॉडल 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। 

English summary

Top 10 Low Cost CNG Car Know Features And Price

These are the top 10 CNG cars. Expensive petrol-diesel tension will now end.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X