For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO में Nomination करने का ये है तरीका, जानिए डिटेल

|

EPFO में Nomination करने का ये है तरीका, जानिए डिटेल

EPFO : आमतौर पर नॉमिनेशन कई सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट जैसे बैंक अकाउंट, प्रोविडेंट फंड, म्यूचुअल फंड आदि के लिए उपलब्ध होता है। यह सुनिश्चित करने के लिए वक्त-वक्त पर नॉमिनेशन का रिव्यू करना जरूरी होता है कि वे आपकी वर्तमान इच्छाओं को दर्शाते करते है क्योंकि व्यक्तिगत परिस्थिति में बदलाव लाभार्थी की पसंद को भी प्रभावित कर सकते है।

फाइनेंशियल सेक्टर में नॉमिनेशन जरूरी होता है क्योंकि नॉमिनेशन यह सुनिश्चित करता है कि आपके गुजर जाने के बाद आपके किए हुए निवेश और आपकी संपत्ति आपके चुने हुए नॉमिनी को मिलेगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में नॉमिनेशन बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि नॉमिनेशन यह सुनिश्चित करता है कि आपके पीएफ अकाउंट की राशि आपके गुजर जाने के बाद आपके द्वारा नॉमिनी को ही दिया जाए।

ईपीएफओ श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक वैधानिक निकाय है, जो देश में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं का प्रबंधन करता है।

इसमें यह बात ध्यान देने वाली है कि ईपीएफओ में ई नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए कोई आखिरी तारीख घोषित नहीं की गई है। इसके साथ ही अग्रिम दावों को दाखिल करने के लिए ई नामांकन अनिवार्य नहीं है।

अगर हम बात करें तो ईपीएफओ में ई नॉमिनेशन कौन जोड़ सकता है, तो फिर इसमें हम बता दें कि ई नॉमिनेशन की सुविधा ई साइन के साथ उपलब्ध होती है। इसी आधार सत्यापित यूएएन धारक ही ई नॉमिनेशन दाखिल कर सकते है। यह सुविधा सदस्य के यूएएन आधारित लोगों से ही मिलती है। क्योंकि आधार सत्यापन एक प्री कंडीशन है।

अगर हम ईपीएफओ में ई नामांकन की प्रकिया की बात करें, तो फिर इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ के पोर्टल में लॉगिन करें।

परिवार के हर एक सदस्य के लिए एक फोटो और आधार अपलोड करे। आधार के डेटा को सदस्य के द्वारा दर्ज किए गए सदस्य के नाम, डेट ऑफ बर्थ को मैच किया जाता है। अगर जानकारी सही होती है तो फिर परिवार को जोड़ा जाएगा।

इसके पूरे होने के बाद पीडीएफ तैयार हो जाता है। जिसको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर ओटीपी के वेरिफिकेशन के जरिए सदस्य के द्वारा पीडीएफ में सिग्नेचर करना होता है।

एक वैलिड नॉमिनेशन यह सुनिश्चित करता है कि सदस्य के गुजर जाने के बाद ऑनलाइन दावा को दायर करने के लिए फैमिली मेंबर अपने मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा है। उस मोबाइल पर ओटीपी के जरिए से लॉगिन कर सकते है।

यह भी पढ़ें : SCSS : निवेश से पहले जानिए स्कीम के फायदे व नुकसानयह भी पढ़ें : SCSS : निवेश से पहले जानिए स्कीम के फायदे व नुकसान

अगर हम ई साइन प्रक्रिया की बात करें, तो फिर इसके लिए ई साइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको चेक बॉक्स का चयन करना होगा। अगले अगले पेज में आधार बेस्ड ई ऑथोएंटिकेशन के दो ऑप्शन आधार संख्या और वर्चुअल आईडी मिलेंगे।

EPFO से Pension लेने के लिए क्या है पूरा Process और कितना होगा फायदा ? | Good Returns

आईडी दर्ज करना है इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना है। इसके बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन का चयन करना है। इसके बाद नामांकन का विवरण आपके ईपीएफओ के डेटाबेस में सेव हो जायेगा।

यह भी पढ़ें : Doctors के लिए जरूरी हुई Unique ID, जानिए क्या है नेशनल मेडिकल रजिस्टरयह भी पढ़ें : Doctors के लिए जरूरी हुई Unique ID, जानिए क्या है नेशनल मेडिकल रजिस्टर

English summary

This is the way to make nomination in EPFO

Generally nomination is available for many financial products like bank account, provident fund, mutual fund etc. To ensure this, it is necessary to review the nomination from time to time.
Story first published: Monday, May 15, 2023, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X