For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल : नहीं पड़ेगी महंगी कॉल दरों की मार, तुरंत करें ये काम

|

नई दिल्ली। देश में 10 दिन बाद यानी 1 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपनी कॉल की दरें और डेटा महंगा करने जा रही हैं। यह खबर आते ही रिलायंस जियो की तरफ से बता दिया गया है कि वह भी अपनी कॉल और डेटा महंगा कर देगा। देश में इन 3 मोबाइल कंपनियों के करीब 90 फीसदी ग्राहक हैं। यानी देश में करीब 10 दिन बाद सब पर महंगी कॉल और डाटा की मार पड़ना तय है। लेकिन अगर आप समझदारी दिखाएं तो इन कंपनियों की तरफ से होने वाली महंगी कॉल और डाटा की दर का आप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनियां अपनी दरें चाहे जितना महंगा कर दें, लेकिन आप से यह बढ़ी हुई दरें नहीं वसूल पाएंगी। लेकिन शर्त यह है कि लोगों को यह काम तुरंत ही करना पड़ेगा। क्योंकि अगर एक बार इन मोबाइल कंपनियों ने अपनी दरें बढ़ा दीं तो आपको यह फायदा नहीं मिल पाएगा।

 

क्या करना होगा काम

क्या करना होगा काम

देश में नियम है कि मोबाइल ग्राहक का जो प्लान चल रहा है कंपनियां उसके खत्म होने के पहले उसमें बदलाव नहीं कर सकती हैं। कंपनियां केवल नया प्लान ला सकती हैं, लेकिन यह ग्राहक के पास चल रहे पुराने प्लान से नहीं बदला जा सकता है। ऐसे में अगर इन मोबाइल कंपनियों के मोबाइल ग्राहक चाहते हैं कि उन पर आगे बढ़ने वाली कॉल दर और महंगे होते डाटा का असर न पड़े, तो इन ग्राहकों को अपना मोबाइल 1 साल के लिए रिचार्ज कराना होगा। अगर आपने कॉल रेट और डाटा का रेट बढ़ने के पहले ही अपना मोबाइल कनेक्शन 1 साल के लिए रिचार्ज प्लान से चालू करा लिया, तो आप पर 1 साल तक आप बढ़ी हुई दरें लागू नहीं होंगी।
आइये जानते हैं कि रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के 1 साल के रिचार्ज प्लान कितने के हैं, और उनमें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

रिलायंस जियो का 1 साल का रिचार्ज प्लान
 

रिलायंस जियो का 1 साल का रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के पास 1 साल का रिचार्ज प्लान है। कंपनी यह प्लान 1699 रुपये में देती है। इस प्लान के तहत रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। डाटा की यह लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डाटा स्पीड को कम करके 64 केबीपीएस कर दिया जाता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। जहां तक कॉल की बात है तो यह अनलिमिटेड फ्री है। इसमें लोकल से लेकर रोमिंग तक शामिल हैं। वहीं कंपनी जियो एप का फ्री में फायदा देती है। इसके अलावा अगर बीच में आपका डाटा खत्म हो जाता है, तो आप को टॉपअप की सुविधा मिलती है। यानी 1699 रुपये देकर लोग पूरे एक साल तक अगर कंपनी अपनी दरें बढ़ाती है, तो उससे सुरक्षित रह सकते हैं।

वोडाफोन-आइडिया का 1 साल का रिचार्ज प्लान

वोडाफोन-आइडिया का 1 साल का रिचार्ज प्लान

वोडाफोन-आइडिया के पास 1 साल का रिचार्ज प्लान है। कंपनी यह प्लान 1699 रुपये में देती है। इस प्लान के तहत रोज 1.5 जीबी 4जी/3जी डाटा दिया जाता है। डाटा की यह लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डाटा कम स्पीड में दिया जाता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। जहां तक कॉल की बात है तो यह अनलिमिटेड फ्री है। इसमें लोकल से लेकर रोमिंग तक शामिल हैं। वहीं कंपनी एप के माध्यम से कई मनोरंजन की चीजें फ्री में उपलब्ध कराती है। इसके अलावा अगर बीच में आपका डाटा खत्म हो जाता है, तो आप को टॉपअप की सुविधा मिलती है। यानी 1699 रुपये देकर लोग पूरे एक साल तक अगर कंपनी अपनी दरें बढ़ाती है, तो उससे सुरक्षित रह सकते हैं। 

एयरटेल का 1 साल का रिचार्ज प्लान

एयरटेल का 1 साल का रिचार्ज प्लान

एयरटेल के पास 1 साल का रिचार्ज प्लान है। कंपनी यह प्लान 1699 रुपये में देती है। इस प्लान के तहत रोज 1.4 जीबी 4जी/3जी डाटा दिया जाता है। डाटा की यह लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डाटा कम स्पीड में दिया जाता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। जहां तक कॉल की बात है तो यह अनलिमिटेड फ्री है। इसमें लोकल से लेकर रोमिंग तक शामिल हैं। वहीं कंपनी एप के माध्यम से कई मनोरंजन की चीजें फ्री में उपलब्ध कराती है। इसके अलावा अगर बीच में आपका डाटा खत्म हो जाता है, तो आप को टॉपअप की सुविधा मिलती है। यानी 1699 रुपये देकर लोग पूरे एक साल तक अगर कंपनी अपनी दरें बढ़ाती है, तो उससे सुरक्षित रह सकते हैं। 

वोडाफोन : 20 रुपये में 1 महीने चालू रह सकता है आपका फोनवोडाफोन : 20 रुपये में 1 महीने चालू रह सकता है आपका फोन

English summary

This is the way to avoid expensive call rate and expensive data rate for one year

Jio, Vodafone-Idea and Airtel are going to increase call and data rates from December 1. After recharging the mobile for 1 year, the rate of calls and data going to be expensive can be saved. Avoid such calls and data rates going to be expensive for mobile phones. Airtel's call and data rate will increase from December 1. Vodafone's call and data rate will increase from December 1. Reliance Jio's call and data rates will increase from December 1.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X