For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Awas Yojana की हर जानकारी म‍िलेगी यहां, आप भी लें फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। याद द‍िला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आवास योजना (पीएमएवाई) शुरू की थी।

|

नई द‍िल्‍ली: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। याद द‍िला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में आवास योजना (पीएमएवाई) शुरू की थी। इसका मकसद लोगों के अपने घर का सपना साकार करना था। अगर आप भी पीएम आवास स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो अब आप ये काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आपको जानकारी दें कि देश की केंद्र सरकार ने गरीब जनता को सस्ते में घर मुहैया कराने की सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत आपको ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है। पीएम आवास योजना का फायदा लाखों लोग उठा चुके हैं।

 
PM Awas Yojana की हर जानकारी म‍िलेगी यहां, आप भी लें फायदा

मोबाइल से म‍िलेगा 5 मिनट में 5 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्‍लाई ये भी पढ़ेंमोबाइल से म‍िलेगा 5 मिनट में 5 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्‍लाई ये भी पढ़ें

PM Awas Yojana की हर जानकारी म‍िलेगी यहां, आप भी लें फायदा

उमंग एप पर म‍िलेगी पीएम आवास योजना की हर जानकारी
अब आप इस सरकारी योजना के बारे में घर बैठे मोबाइल ऐप से ही पता लगा सकते हैं। आप पीएम आवास योजना के बारे में उमंग ऐप से पता लगा सकते हैं। घर बैठे आपको योजना से जुड़ी हर जानकारी इस सरकारी ऐप के जरि‍ए म‍िलेगी। मालूम हो कि इस बात की जानकारी उंमग एप इंड‍िया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैडिल पर भी दी है।

ऐप में मिलेगी सभी जानकारी

ऐप में मिलेगी सभी जानकारी

बता दें कि ट्वीट में लिखा है कि भारत सरकार ने शहरी नागरिकों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए सभी के लिए आवास पहल के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है। नागरिक #UMANG ऐप के माध्यम से आसानी से इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है। इस बात से भी अवगत करा दें कि हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की डेडलाइन बढ़ा दी है। इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। घर खरीदने वालों को सीएलएसएस या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक हो सकती है।

इस तरह ऐप में चेक करें अपडेट
 

इस तरह ऐप में चेक करें अपडेट

  • अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिए गए लोन पर सब्सिडी की राशि जानना चाहते हैं, तो उमंग ऐप पर जाकर 'सीएलएसएस सब्सिडी कैलकुलेटर' फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके अलावा 'अबाउट पीएमजेएवाई' पर क्लिक करके प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में सभी जानकारी ले सकते हैं।
  • 'सीएलएसएस ट्रैकर' के जरिए अपने सीएलएसएस आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं और 'पीएमजेएवाई (अर्बन)- प्रोग्रेस' पर क्लिक करके योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
 इस स्कीम में इतनी कटेगिरी

इस स्कीम में इतनी कटेगिरी

सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की गई हैं।

  • इसमें इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्‍लूएस)
  • लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी)
  • लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी)
  • मिडिल इनकम ग्रुप 2 (एमआईजी2)

बता दें कि 3 से लेकर 6 लाख : ईडब्‍लूएस और एलआईजी की कैटेगिरी में आते हैं।
इसके अलावा 6 से 12 लाख : एमआईजी I की कैटेगिरी में आते हैं।
इसके साथ ही 12 से 18 लाख वाले : एमआईजी II की कैटेगिरी में आते हैं।

 ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस

ऐसे चेक करें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
  • अगर आप चाहें तो सीधा https://pmaymis.gov.in/Open/Find_Beneficiary_Details.aspx इस लिंक पर क्लिक कर मेन पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Search Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपसे आधार नंबर और अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी।
  • इसमें जानकारियों को भरकर सबमिट कर दें।
  • आपको आपके आवेदन का पूरा विवरण मिल जाएगा।

BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोज म‍िलेगा 22GB डेटा, जानि‍ए कीमत ये भी पढ़ेंBSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोज म‍िलेगा 22GB डेटा, जानि‍ए कीमत ये भी पढ़ें

English summary

This App Will Help If You Want Complete Information Related To PM Awas Yojana

Under the PM Awas Yojana, the government provides subsidies of up to Rs 2.5 lakh to those who dream of their own homes. Take complete information of the scheme from this app.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?