For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Emergency Funds: ये हैं 5 लोन विकल्प, होगी पैसों की जरूरत पूरी

देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। महामारी मीडिल क्लास के लोगों के आफत बनकर आई है। कुछ लोगों के लिए जीविका चलाना भी मुश्किल हो गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। महामारी मीडिल क्लास के लोगों के आफत बनकर आई है। कुछ लोगों के लिए जीविका चलाना भी मुश्किल हो गया है। इन हालातों में लोगों के पास पैसों की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। Gold Insurance : गहनों पर कई ज्वेलर्स Free दे रहे हैं बीमा, जान लें आप भी ये भी पढ़ें

Emergency Funds: ये हैं 5 लोन विकल्प, जान लें फायदे की बात

कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है, कई के वेतन में कटौती कर दी गई है। ऐसी स्थिति में यह साफ है कि व्यक्ति को अल्पकालिक वित्तीय तनाव झेलना होगा। जब आपके पास आय का कोई साधन नहीं होगा तो बैंक लोन देने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं। लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम अपनी खबर के जरिए आपको बताएंगे कि आप कैसे आसान व‍िकल्‍पों के ल‍िए लोन ले सकते है।

पीपीएफ पर ले सकते है लोन

पीपीएफ पर ले सकते है लोन

आपको बता दें कि पीपीएफ अकाउंट पर भी शॉर्ट-टर्म लोन मिलता है। हालांकि, यह अकाउंट खुलने के तीसरे वित्त वर्ष से उपलब्ध है। इसके लिए कागजी जरूरतों में पीपीएफ अकाउंट का पासबुक और फॉर्म डी जमा करना होता है। लोन की रकम अप्लाई करने के वक्त मौजूद बैलेंस का 25 फीसद तक हो सकती है।

जान लें क्या है शर्त

  • पीपीएफ खोलने के तीसरे वित्त वर्ष में लोन ले सकते हैं।
  • छठवें वित्तीय वर्ष तक लोन लिया जा सकता है
  • एक वित्त वर्ष में सिर्फ एक बार लोन ले सकते हैं
गोल्ड लोन लेना काफी आसान

गोल्ड लोन लेना काफी आसान

मुश्‍किल के वक्‍त में गोल्‍ड बड़े काम की चीज। गोल्ड लोन से उधार लेने वाले अपने सोने के आभूषणों का मोनेटाइजिंग करके अपने पैसे की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कर्ज कर्जदाता द्वारा निर्धारित सोने के मूल्य का 75% तक जा सकती है और ब्याज दर लगभग 9.10% से शुरू होती है।

जान लें क्या है शर्त

  • गोल्ड लोन लेते वक्त गोल्ड प्योरिटी देखी जाती है
  • लोन के लिए गोल्ड प्योरिटी 18-22 कैरट जरूरी
  • गोल्ड क्वॉइन भी 50 ग्राम तक के होने चाहिए
  • कई जगहों पर लोन के लिए उम्र भी एक शर्त
  • लोन के लिए उम्र 18 से 75 के बीच होनी चाहिए
एफडी पर लोन लेना आसान

एफडी पर लोन लेना आसान

फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर भी लोन ले सकते हैं। एफडी की वैल्यू का 95% लोन मिल सकता है। लोन पर ब्याज एफडी की ब्याज दरों से 1-2% ज्यादा है। लोन की अवधि एफडी की अवधि के बराबर होती है। आमतौर पर कोई चार्ज/प्री-पेमेंट चार्जेस नहीं होता।

  • जान लें क्या है शर्त
  • एफडी के बदले लोन लेने के लिए तय हैं नियम
  • लोन के लिए उम्र 21 साल या उससे ज्यादा हो
  • जिस बैंक से ले रहे हैं, वहीं एफडी होना जरूरी
  • नाबालिग के नाम पर एफडी तो नहीं मिलेगा लोन
 प्रॉपर्टी के बदले लोन

प्रॉपर्टी के बदले लोन

आप अपनी प्रॉपर्टी के बूते ले सकते हैं बड़ा लोन ले सकते है।रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रॉपर्टी पर मिलेगा लोन। 5 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन संभव है। प्रॉपर्टी की वैल्यू के आधार पर लोन मिलेगा। लोन पर 9-16% के बीच ब्याज लगता है।

  • जान लें क्या है शर्त
  • वेतनभोगी हैं तो 3 साल का अनुभव होना जरूरी
  • कारोबारी हैं तो कारोबार कम से कम 5 साल पुराना हो
  • 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर लोन मिलना करेगा आसान
 इन दो तरीकों से भी म‍िलेगा लोन

इन दो तरीकों से भी म‍िलेगा लोन

पर्सनल लोन बैंकों की ओर से दिया जाने वाला बेहद लोकप्रिय शॉर्ट-टर्म लोन है। बैंक के सिक्योर्ड लोन की तुलना में इसकी ब्याज दर अधिक होती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बदले लोन ले सकते हैं। मौजूदा कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, व्यय और रीपेमेंट के आधार पर लोन मिल जाता है। एक बार कार्डधारक द्वारा इस कर्ज का लाभ उठा लेने पर उसकी क्रेडिट सीमा उस राशि से कम हो जाएगी। हालांकि, कुछ कर्जदाता स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देते हैं।

English summary

These Five Loan Options Will Help You In Immediate Sitations

With these 5 options, you will get instant loan in emergency, know the easy way.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 14:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X