For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सबसे सस्ती BS6 बाइक्स, जान‍िए कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को बीएस6 कंप्लाएंट बना दिया है। देश में बीएस4 व्हीकल्स का पंजीकरण और बिक्री पूरी तरह से बंद हो चुकी है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय बाजार में टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को बीएस6 कंप्लाएंट बना दिया है। देश में बीएस4 व्हीकल्स का पंजीकरण और बिक्री पूरी तरह से बंद हो चुकी है। लगभग सभी टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग पूरे पोर्टफोलियो को बीएस6 कंप्लायंट बना दिया है। इस अपग्रेडेशन के कारण बाइक्स की कीमतों में इजाफा भी हुआ है। लेकिन अभी भी कुछ बाइक मॉडल ऐसे हैं, जिनकी कीमत बजट के बाहर नहीं गई है। तो अगर आप बीएस6 बाइक्स लेने की सोच रहे हैं तो मार्केट में कई विकल्प उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं अगर आपका बजट 50000 रुपये तक है तो इसके अंदर भी हीरो मोटोकॉर्प और बजाज बीएस6 बाइक्स 4 मॉडल उपलब्ध हैं। SBI स्‍पेशल ऑफर : इस टू-व्हीलर पर पा सकते हैं 4000 रुपए तक कैशबैक ये भी पढ़ें

बजाज बीएस6 बाइक्‍स कीमत 50 हजार से कम

बजाज बीएस6 बाइक्‍स कीमत 50 हजार से कम

बजाज प्लैटिना

  • प्लैटिना100 बाइक KS ALLOY और ES ALLOY वेरिएंट में आती है।
  • KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49261 रुपये है।
  • वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 55546 रुपये है।
  • प्‍लाट‍िना 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।

बजाज CT 100

  • CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है। KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये है।
  • वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 50,470 रुपये है।
  • CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है।
  • यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है।
  • बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है।

बजाज CT 110

  • इस बाइक के KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 48,410 रुपये है और ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 51520 रुपये है। CT110 में 115.45cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है।
  • यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है।
हीरो एचएफ डीलक्स बीएस6
 

हीरो एचएफ डीलक्स बीएस6

  • हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 46800 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक है।
  • एचएफ डीलक्स में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है।
  • यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
 टीवीएस के इन बाइक्‍स की 60,000 रु से कम है कीमत

टीवीएस के इन बाइक्‍स की 60,000 रु से कम है कीमत

टीवीएस Sport
टीवीएस Sport में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है।

टीवीएस Radeon
टीवीएस की इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7350 Rpm पर 8Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डेंप्ड शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है। Radeon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये है। 

Read more about: bike बाइक
English summary

These Are The Cheapest BS6 Bikes Priced Below Rs 50,000

These are the cheapest BS6 bikes in the country, which will be the best for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X