For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC Jeevan Labh : इंश्योरेंस के साथ म‍िलेगा ये एड‍िशनल बेनिफिट्स, जानिए इसके फायदे

अगर आपने भी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी से बीमा पॉलिसी ली है तो ये खबर आपके लिए खास है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों के ल‍िए कई इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराती है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपने भी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी से बीमा पॉलिसी ली है तो ये खबर आपके लिए खास है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों के ल‍िए कई इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराती है। जिसमें ग्राहक को कई बेनिफिट मिलते हैं। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। इन पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें गरीब से लेकर अमीर तक निवेश कर सकते हैं।

 
LIC Jeevan Labh : इंश्योरेंस के साथ म‍िलेगा ये बेनिफिट्स

LIC NPS Fund : 3 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न, जानिए ड‍िटेलLIC NPS Fund : 3 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न, जानिए ड‍िटेल

 इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स

इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स

वित्तीय सुरक्षा के लिए एक इंश्योरेंस प्लान का होना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि कम प्रीमियम के साथ अधिक सम इंश्योर्ड वाले प्लान को लेकर लोगों में बहुत अधिक जिज्ञासा होती है। ऐसे में सरकारी स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का नाम इस कड़ी में सबसे पहले आता है। एलआईसी की जीवन लाभ सीमित प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड एंडोमेंट पॉलिसी है। इस प्लान में आपको इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान के तहत मेच्योरिटी से पहले कभी भी पॉलिसीहोल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत होने पर परिवार को वित्तीय मदद मिलती है। वहीं, पॉलिसीहोल्डर को मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर एकमुश्त रकम मिल जाती है। इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को लोन फैसिलिटी मिलती है।

 एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी से जुड़े फायदे
 

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी से जुड़े फायदे

  • पॉलिसी में मेच्योरिटी से जुड़े लाभ म‍िलेगे।
  • पॉलिसी टर्म खत्म होने पर जीवित पॉलिसीहोल्डर को बेसिक सम इंश्योर्ड के साथ बोनस एकमुश्त राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • पॉलिसी के समय मृत्यु होने पर, पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम, मौत की स्थिति के लिए निर्धारित सम इंश्योर्ड और अन्य बोनस दिए जाएंगे।
 एलआईसी की जीवन लाभ पॉलि‍सी की खासियत

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलि‍सी की खासियत

  • एलआईसी तीन अलग-अलग तरह की पॉलिसी/ प्रीमियम के भुगतान वाले टर्म्स की सुविधा देता है।
  • इनमें 16 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 10 वर्ष का टर्म, 21 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 15 साल का टर्म और 25 साल का पॉलिसी टर्म एवं प्रीमियम के भुगतान के लिए 16 साल का टर्म मिलता है।
  • अगर कोई सब्सक्राइबर 21 साल का पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए आयु सीमा 50 साल है।
  • वहीं, आठ से 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति 16 साल के पॉलिसी टर्म के लिए यह प्लान ले सकता है।
  • कोई भी व्यक्ति न्यूनतम दो लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। वहीं, अधिकतम सम इंश्योरेंड तय नहीं किया गया है।
 पॉलिसीहोल्डर को मि‍लेंगे ये वैकल्पिक लाभ

पॉलिसीहोल्डर को मि‍लेंगे ये वैकल्पिक लाभ

  • पॉलिसीहोल्डर अपनी सुविधा के हिसाब से कुछ राइडर्स ले सकते हैं। एलआईसी का एक्सीडेंटल डेथ और डिसैबिलिटी से जुड़ा राइडर।
  • एलआईसी का न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर
  • इसी बीच यह ध्यान रखने वाली बात है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्स हो चुकी पात्र पॉलिसीज को रिवाइव करने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है।

English summary

These Additional Benefits Will Be Available With LIC Jeevan Labh Insurance

LIC's life benefit policy provides insurance as well as savings benefits. Let's know the features of the plan, its eligibility and its benefits.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X