For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car Loan : लॉग टर्म के लि‍ए लोन लेने जा रहे तो जान लें ये, नहीं होगा नुकसान

कार खरीदना किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती है। वहीं आज के समय में कार खरीदना जरुरत भी बन गई है। महंगी कीमत के कारण कार खरीदना संभव नहीं होता है।

|

नई द‍िल्‍ली: कार खरीदना किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती है। वहीं आज के समय में कार खरीदना जरुरत भी बन गई है। महंगी कीमत के कारण कार खरीदना संभव नहीं होता है। आज के समय में हर कोई खुद का कार लेना चाहता है पर महंगाई के इस दौर में कार लेना आसान नहीं है। ऐसे में कार लोन आपके कार लेने का सपने को पूरा करता है। बहुत से लोग कार खरीदने के लिए कार लोन की मदद लेते हैं।

Car Loan : लॉग टर्म के लि‍ए लोन लेने जा रहे तो जान लें ये

सस्‍ती Car : 4 लाख रुपये से भी कम है कीमत, जानि‍ए और क्‍या म‍िलेगा फायदा ये भी पढ़ेंसस्‍ती Car : 4 लाख रुपये से भी कम है कीमत, जानि‍ए और क्‍या म‍िलेगा फायदा ये भी पढ़ें

 कम अवधि के लिए लें कार लोन

कम अवधि के लिए लें कार लोन

इस दिनों अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो ये लोन की अवधि चुनने से पहले आपको इस पर अच्छे से विचार करना चाहिए। जितना हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, लोन को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए। ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। हम आपको आज लंबी अवधि के लोन लेने के नुकसान बता रहे हैं। आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है। लेकिन ज्यादा समय यानी 7 से 8 साल के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। ये ब्याज दर कम समय (3 से 4 साल) वाले लोन की ब्याज दर से .50% तक ज्यादा हो सकती है।

 कार बेचने वक्‍त आएगी परेशानी

कार बेचने वक्‍त आएगी परेशानी

आपके जानकारी के ल‍िए बता दें कि अगर आप लम्बे समय के लिए कार लोन लेते हैं तो आपको गाड़ी बहुत ज्यादा कीमत में पड़ती है। ये गाड़ी की कीमत को 25% तक बढ़ा सकता है। वहीं कम समय के लिए लोन लेने पर आपको इसकी तुलना में कम कीमत चुकानी होती है। अगर आप 8 साल के लिए कार लोन लेते हैं, लेकिन आप 5 साल बाद ही कार को बेचना चाहते है तो आपको पहले पूरा लोन चुकाना होगा या लोन दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराना होगा। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

 जान‍िए कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

जान‍िए कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

  • सेन्ट्रल बैंक से 6.85-7.80 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 90% तक लोन मिलेगा
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से 7.15-7.50 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा से 7.25-10.25 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • केनरा बैंक से 7.30-9.90 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • बैंक ऑफ इंडिया से 7.35-8.05 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 7.70-11.20 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • पंजाब नेशनल बैंक से 7.55-7.80 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • यूकों बैंक से 7.70 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • आईडीबीआई बैंक से 8-8.60 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 100% तक लोन मिलेगा।
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से 7.70-8.95 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
  • आईसीआईसीआई बैंक से 8.00 ब्याज दर गाड़ी की कीमत का 85% तक लोन मिलेगा।
 ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकते कार लोन के ल‍िए एप्‍लाई

ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकते कार लोन के ल‍िए एप्‍लाई

आप कार लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। सबसे पहले आपको जानकारी दें कि ऑनलाइन के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, ऑफलाइन के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा। उसके बाद जिस बैंक से लोन लेना है उसकी प्री ओन्‍ड कार लोन सेक्‍शन पर जाकर पूरी डिटेल चेक करें। बता दें कि कार लोन के ल‍िए आप एचडीएफसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर भी इनके बारे में देख सकते हैं।

 कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट जैसे पते का प्रमाण ऐज प्रूफ फोटोग्राफ कार के कागजात तीन महीने की सैलरी स्लिप, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत कुछ कंपनियां कार के इंश्योरेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन फाइनल नहीं करतीं।

 कार लोन में कौन-कौन से खर्च

कार लोन में कौन-कौन से खर्च

  • लोन देने या समय से पहले लोन चुकाने में बैंक बहुत से चार्ज लगाते हैं।
  • जब आप आवेदन करते हैं तो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
  • यह लोन एमाउंट का 0.4-1 फीसदी हो सकता है।
  • समय से पहले लोन चुकाने पर बैंक फीस वसूलते हैं।
  • कुछ बैंक इस पर पांच से छह फीसदी तक चार्ज लेते हैं। कुछ बैंक हालांकि इसके लिए चार्ज नहीं लेते।

English summary

There Are Many Disadvantages To Taking A Car Loan For A Long Time

If you are going to take a car loan then do not take a car loan at all for a long time, it has many disadvantages.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X