For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घटाए रेट : Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पहले से हुआ और सस्ता

अगर आप भी नए सेटटॉप बॉक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, टाटा स्काई प्लस का एचडी सेटटॉप बॉक्स 2,691 रुपये सस्ता हो गया हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी नए सेटटॉप बॉक्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, टाटा स्काई प्लस का एचडी सेटटॉप बॉक्स 2,691 रुपये सस्ता हो गया हैं। अब ग्राहक के लिए इसे खरीदना और भी आसान हो गया है। इस कटौती के बाद टाटा स्‍काई+ एचडी सेटटॉप बॉक्स अब 4,999 रुपये में मिल रहा है।

घटाए रेट : Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पहले से हुआ और सस्ता

टेलिकॉम कंपनियों के साथ ही डीटीएच कंपनियां भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को लुभाने के लिए डीटीएच कंपनियों ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में भी कई बार बदलाव किया है और इनमें टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स भी शामिल है।

टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स फिर हुआ सस्ता

टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स फिर हुआ सस्ता

कंपनी ने एक बार फिर से इस सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को कम कर दिया है और अब यूजर्स इसे 4,999 रुपये की नई कीमत के साथ खरीद सकते हैं। जबकि इससे पहले इसकी कीमत को 7,890 रुपये से घटाकर 5,999 रुपये किया गया था, वहीं अब यह और भी सस्ता हो गया है। कीमत के कटौती के साथ ही कंपनी ने स्क्रीन को रिडिजाइन किया है। टाटा स्‍काई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत अब घटकर 4,999 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने होम स्क्रीन में भी बदलाव किया है। अब यूजर्स को होम स्क्रीन पर चैनल्स की जानकारी और चैनल सर्च करने के विकल्प मिलेंगे।

 ग्राहकों को मिलेंगे बेस्ट फीचर्स

ग्राहकों को मिलेंगे बेस्ट फीचर्स

  • इसके साथ ही इसमें टॉप फिल्म और लाइव स्पोर्ट्स कैटेगरी को भी शामिल किया गया है। जिन्हें यूजर्स रिमोट कंट्रोल से एक्सेस कर सकेंगे।
  • टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स में मिलने वाले बेस्ट फीचर्स की बात करें तो यूजर्स इसमें अपने फेवरेट टीवी और सीरीज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • खास बात है कि आप अपने मोबाइल नेटवर्क से भी अपने पसंदीदा शोज को रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसके लिए आपको mytatasky.com या mytatasky ऐप का उपयोग करना होगा।
  • टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स में 3D Ready फीचर दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो टाटा स्‍काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स में टॉप मूवीज की कैटे​गरी को शामिल किया गया है।
  • इसमें बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु इन आठ भाषाओं की फिल्में शामिल हैं।
  • इस सेट-टॉप बॉक्स में 500GB की हार्ड डिस्क और 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।
  • इसके अलावा शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी ऑडियो का उपयोग किया गया है।
ट्राई ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप

ट्राई ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप

दूसरी तरफ बता दें हाल ही में ट्राई ने डीटीएच यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। डीटीएच सब्सक्राइबर्स के लिए अब पसंद के चैनल को सिलेक्ट और सब्सक्रिप्शन को मॉडिफाई करना आसान हो गया है। ट्राई ने टीवी चैनल चुनने में मदद करने वाली एक एप लॉन्च की है। यह एप ग्राहकों को अपनी पसंद के चैनलों का चुनाव करने और नापसंद चैनलों को हटाने की सुविधा देता है। ऐप की खास बात है कि इससे यूजर अपने सब्सक्रिप्शन रिक्वेस्ट के स्टेटस को रियल टाइम में भी चेक कर सकते हैं। ट्राई ने कहा कि यह ऐप सर्विस प्रोवाइडर से एपीआई के जरिए सब्सक्राइबर का डेटा लेता है। 

पूरी खबर पढ़ने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करेंपूरी खबर पढ़ने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

Gold : नहीं मिल रहे खरीदार, जून में 86 फीसदी लुढ़का आयात ये भी पढ़ेंGold : नहीं मिल रहे खरीदार, जून में 86 फीसदी लुढ़का आयात ये भी पढ़ें

Read more about: tata टाटा dth
English summary

Tata Sky Plus HD Set Top Box Again Cut Price Now Available For Rs 4999

Tata Sky Plus's HD set-top box again became cheaper. Now the price of the set-top box has come down to Rs 4,999.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X