For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Motors ने पेश की नई स्कीम, 5000 रु देकर घर ले जाएं ये हैचबैक कार

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग स्कीम का एलान किया है। इस स्कीम का इस्तेमाल कर ग्राहक आसानी और अफोर्डेबल तरीक से व्हीकल लोन ले सकेगें।

|

नई द‍िल्‍ली: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग स्कीम का एलान किया है। इस स्कीम का इस्तेमाल कर ग्राहक आसानी और अफोर्डेबल तरीक से व्हीकल लोन ले सकेगें। बता दें कि यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो टाटा की एंट्री लेवल कार टियागो खरीद रहे हैं। कंपनी टाटा टियागो पर 5,000 कम से कम रुपये की ईएमआई का विकल्प दे रही है। तो चलि‍ए आपको बता दें कि पूरी ईएमआई स्कीम के बारे में। टाटा मोटर्स ने अपनी नई ईएमआई स्कीम पेश की है खासकर टियागो हैचबैक के लिए। यह इस पैकेज को की टू सेफ्टी नाम दे रही है।

5,000 रुपए के मासिक किस्तों पर खरीदें कार

5,000 रुपए के मासिक किस्तों पर खरीदें कार

जानकारी दें कि इस स्कीम के तहत टाटा एक कस्टमाइज्ड ईएमआई का विकल्प दे रही है, जिसकी शुरुआत 5,000 रुपये से होती है। खरीददार ईएमआई के रूप में कार खरीदने के पहले 6 महीनों तक 5,000 रुपये देंगे। 6 महीनों बाद यह ईएमआई राशि धीरे-धीरे 5 वर्षों में बढ़ जाएगी और अंतिम ईएमआई के लिए टाटा खरीददारों को तीन विकल्प दे रहा है जहां वे लगभग 90,000 रुपये का भुगतान कर सकते हैं और अंतिम ईएमआई की ऑनरशिप फिर से कम ब्याज दर पर उनकी ईएमआई बनवा सकते हैं। अंतिम विकल्प वित्तीय संकट की स्थिति में वाहन को टाटा मोटर्स फाइनेंस को वापस करना है। यह ऑफर केवल टाटा टियागो हैचबैक के लिए उपलब्ध है, 5 साल के कार्यकाल के लिए 5 लाख रुपये तक की राशि के लिए उपलब्ध है।

कोरोना वॉरियर्स को 45000 रुपए के बेनिफिट्स

कोरोना वॉरियर्स को 45000 रुपए के बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स और पुलिस) के लिए 45 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट्स दे रहा है। यह ऑफर अल्ट्रॉज को छोड़कर कंपनी की सभी कारों पर उपलब्ध है। टियागो के अलावा टाटा मोटर्स अन्य कारों या एसयूवी खरीदने पर 100 पर्सेंट ऑन रोड फाइनैंस की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक 8 साल तक की ईएमआई स्कीम ले सकते हैं, जिससे मंथली ईएमआई का बोझ कर रहेगा।

कंपनी ने 270 से ज्यादा शोरूम्स में शुरू कर दिया काम

कंपनी ने 270 से ज्यादा शोरूम्स में शुरू कर दिया काम

कंपनी टियागो, टिगो, हैरियर और एक्सयूवी रेंज की कारों पर बेनिफिट्स देगी। आपको बता दें, कंपनी ने 270 से ज्यादा शोरूम्स और 319 वर्कशॉप में काम को शुरू कर दिया है। टाटा टियागो का भारतीय बाजार में मुकाबला रेनॉल्ट क्विड और मारूत‍ि एस-प्रेसो से है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। डीजल इंजन इसमें बंद कर दिया गया है। टाटा टियागो में मिलने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 84 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन दो गियरबॉक्स विकल्प - एक 5 स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल (AMT) से लैस है।

टाटा मोटर्स बस एक क्लिक में बुक करें कार

टाटा मोटर्स बस एक क्लिक में बुक करें कार

हाल ही में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए टाटा ऑनलाइन कार बिक्री की सुविधा ‘क्लिक टू ड्राइव'पहले ही शुरू कर चुका है। टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू ड्राइव'शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को टाटा मोटर्स की कारों की खरीद से जुड़ा पूरा डिजिटल बिक्री अनुभव (एंड टू एंड एक्सपीरियंस) मिलेगा। क्लिक टू ड्राइव से टाटा कार की खरीद पूरी तरह ऑनलाइन होगी। कम्युनिकेशन टूल्स के तौर पर ईमेल, वॉट्सऐप, वीडियो कॉल्स आदि का इस्तेमाल होगा। क्लिक टू ड्राइव प्लेटफॉर्म से ग्राहक घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपनी पसंदीदा टाटा कार ऑर्डर कर सकते हैं और घर पर डिलीवरी पा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को क्लिक टू ड्राइव वेबसाइट पर ​रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में से अपनी पसंद का वाहन बुक करा सकते हैं।

Reliance Jio में अमेरिकी कंपनी KKR करेगी 11,367 करोड़ का निवेश, 5वां बड़ा इंवेस्टमेंट ये भी पढ़ेंReliance Jio में अमेरिकी कंपनी KKR करेगी 11,367 करोड़ का निवेश, 5वां बड़ा इंवेस्टमेंट ये भी पढ़ें

Read more about: car tata टाटा कार
English summary

Tata Motors introduces new scheme Take This Car Home For 5 Thousand Rs

Tata Motors has introduced a new financing scheme for customers Key to Safety।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X