For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TATA Car पर शानदार ऑफर : नो डाउन पेमेंट और 6 महीने EMI फ्री

कोरोना के कारण ऑटो सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के ल‍िए तरह-तरह का ऑफर दे रही हैं।

|

नई दिल्‍ली: कोरोना के कारण ऑटो सेक्टर पर काफी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के ल‍िए तरह-तरह का ऑफर दे रही हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए खास स्कीम लॉन्च की है। भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लॉकडाउन के बाद अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कई शानदार ऑफर्स कस्टमर्स को दे रही है।

TATA Car पर शानदार ऑफर : नो डाउन पेमेंट और 6 महीने EMI फ्री

टाटा मोटर्स ने बीते कल बुधवार को छह महीने के ईएमआई हॉलिडे स्कीम लॉन्च की। इस स्कीम का लाभ कुछ चुनिंदा मॉडल टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज़ पर मिल रहा है। इसके तहत कस्टमर को 6 महीने तक कोई ईएमआई नहीं देनी होगी। बता दें कि इससे पहले टाटा ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार टियागो पर 6 महीने तक लगातार 5000 रुपये ईएमआई देने की स्कीम पेश की थी।

काफी कम ईएमआई पर खरीद सकेंगे ये कारें

काफी कम ईएमआई पर खरीद सकेंगे ये कारें

  • टाटा मोटर्स ने कार खरीद पर छह महीने तक ईएमआई हॉलिडे, 5 साल की लोन अवधि, जीरो डाउन पेमेंट और कार की ऑन-रोड कीमत की 100 फीसदी फाइनेंसिंग शामिल है।
  • इसके अलावा कंपनी अपने विभिन्न वाहन ऋण सहयोगियों के साथ मिलकर आठ साल तक की अवधि वाले ऋण भी उपलब्ध करा रही है।
  • बता दें कि कंपनी के अनुसार, 5555 रु/माह की ईएमआई पर ग्राहक टाटा अल्ट्रोज़ घर ला सकते हैं।
  • टाटा नेक्सॉन को 7499/माह की ईएमआई और टियागो को 4999/माह की ईएमआई पर घर ला सकते हैं।
  • ये सभी ऑफर नेक्सॉन,अल्ट्रोज़ और टियागो के अलावा किसी अन्य टाटा कार के लिए नहीं है।
केवल 6 माह भरना होगा ब्याज

केवल 6 माह भरना होगा ब्याज

बता दें कि कंपनी के अनुसार, छह महीने के ईएमआई हॉलिडे विकल्प में 6 माह केवल ब्याज अदा करना होगा। टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों के लिए यह पेशकश करूर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी में की गई है। इस योजना का लाभ पात्र नौकरीपेशा या स्वरोजगार करने वाले लोग उठा सकते हैं। अगर कोई ग्राहक टाटा की कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव करना चाहता है तो कंपनी गाड़ी को ग्राहक द्वारा बताई गए स्थान पर भेजेगी। केवल सेल्सपर्सन ही ग्राहक के साथ कार के अंदर टेस्ट ड्राइव के दौरान बैठेगा, वह भी पिछली सीट पर। इस बात से भी अवगत करा दें कि टेस्ट ड्राइव के पहले और बाद में कार को सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुरूप सैनिटाइज किया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने करुर वैश्य बैंक के साथ किया करार
जानकारी दें कि यह ऑफर करूर वैश्य बैंक (केवीबी) के साथ पार्टनरशिप के तहत दिया जा रहा है। इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन व्यक्तियों को मिलेगा जिनकी सैलरी या बिजनेस इसके लिए इलेजिबल होंगे। कंपनी ने कहा कि वह कई फाइनेंशियल पार्टनर्स के साथ अपने एसोसिएशन के माध्यम से आठ साल तक के लोन-टेन्योर ईएमआई पर सस्ती, स्टेप-अप ईएमआई की पेशकश कर रहा है।

 बिक्री को पटरी पर लाने के ल‍िए कई तरह के ऑफर दे

बिक्री को पटरी पर लाने के ल‍िए कई तरह के ऑफर दे

कोव‍िड-19 के प्रभाव के कारण बिक्री में काफी कमी दर्ज की गई। वहीं मुंबई स्थित डीलर ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में 14,571 यूनिट रहा जो पिछले साल इसी अवधि में यह 36,945 यूनिट था। कंपनियां बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इस महीने टाटा की टियागो, टिगोर नेक्सॉन, और हैरियर पर शानदार ऑफर की पेशकश की है। जिसके तहत इन कारों पर 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।

मारुति लाई 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग का विकल्प

मारुति लाई 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग का विकल्प

हाल ही में मंगलवार को मारुति सुजुकी ने भी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए (एक्सिस बैंक) के साथ साझेदारी करने का एलान किया था। जिसके तहत एक्सिस बैंक हर तरह के ग्राहकों के लिए कार लोन की सुविधा दे रहा है, जिसमें वेतनभोगी ग्राहक, सेल्फ एंप्लॉयड और आय प्रमाण वाले या बिना प्रमाण वाले ग्राहक शामिल हैं। नई फाइनेंसिंग स्कीम के तहत मारुति सुजुकी नौकरीपेशा ग्राहकों को कार खरीदने पर 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग का विकल्प उपलब्ध कराएगी। इसमें कार लोन 8 साल के लिए मिलेगा।

Honda जुलाई ऑफर : इन कारों पर 1.60 लाख रु तक की कर सकते हैं बचत ये भी पढ़ेंHonda जुलाई ऑफर : इन कारों पर 1.60 लाख रु तक की कर सकते हैं बचत ये भी पढ़ें

Read more about: tata car emi टाटा कार
English summary

Tata Motors Has Come Up With Great Offers Customers Will Not Have To Pay EMI For 6 Months

Tata Motors is offering to buy many of its cars at low EMI. Under this, Tata can buy Tiago, Nexon and Ultras.
Story first published: Thursday, July 9, 2020, 11:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X