For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhar की फ्रेंचाइजी से होती है जबरदस्त कमाई, जानिए हासिल करने का पूरा प्रोसेस

|

नयी दिल्ली। आधार कार्ड अब बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसकी गिनती सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में होती है। आधार कार्ड बहुत सारे काम आता है। ये आईडी प्रूफ के साथ-साथ एडरेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है। जैसा कि हम जानते हैं आधार कार्ड में कई सारी डिटेल दी गई होती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि जो लोग आपका आधार बनाते हैं उन्हें इसके लिए किसने अधिकृत किया है। वे लोग आधार से ही पैसा कमाते हैं। ये उनका बिजनेस है। ये कमाई का एक ऐसा जरिया है जो आप भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी ली जाती है। एक बार आपको ये फ्रेंचाइजी मिल गई तो आप इससे कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको यहां यही बताएंगे कि आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे ली जाती है।

देना होता है एग्जाम

देना होता है एग्जाम

आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी हासिल करने के लिए आपको बाकायदा एक एग्जाम देना होता है। यदि आप इस एग्जाम को पास कर लें तो उसके बाद ही आपको आधार सेंटर खोलने की इजाजत मिलती है। ये जरूरी एग्जाम पास करने के बाद आपको आधार सर्विस सेंटर खोलने का लाइसेंस मिलेगा। आधार सेंटर के लिए होने वाला एग्जाम सर्टिफिकेशन के लिए होता है। एक बार लाइसेंस मिलने के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।

ऐसे बनेगा मान्यता प्राप्त सेंटर

ऐसे बनेगा मान्यता प्राप्त सेंटर

अगर आप चाहें तो अपने आधार सेंटर को केंद्र की तरफ से मान्यता प्राप्त सेंटर में भी बदलवा सकते हैं। मगर इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पंजीकरण करवाना होगा। आपके आधार सेंटर आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं के लिए लोग आएंगे। जहां तक चार्जेस का सवाल है तो इन सेवाओं को यूआईडीएआई तय करता है। आधार बेहद जरूरी चीज है इसलिए ये बिजनेस आपकी अच्छी कमाई कराएगा।

एग्जाम के लिए अप्लाई का तरीका

एग्जाम के लिए अप्लाई का तरीका

एनएसईआईटी (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाएं। यहां Create New User पर क्लिक करने पर XML File खुलेगी। यहां आपको Share Code enter करना होगा। इसके बाद आप आधार वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर offline e-aadhar डाउनलोड करें। यहीं से XML File और Share Code डाउनलोड होंगे। इन्हें पहले वाली जगह दर्ज करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म आपके सामने आएगा, जिसमें जरूरी डिटेल भरें।
ये फॉर्म सबमिट करें। फिर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आपको Aadhaar Testing and Certification पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।

आगे का पूरा प्रोसेस

आगे का पूरा प्रोसेस

इतना करने के बाद Continue पर क्लिक करें। फिर एक नया फॉर्म मिलेगा, जिसमें जरूरी डिटेल दर्ज करें। फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद प्रीव्यू का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप दी गई जानकारी चेक कर सकते हैं। आखिर में Declaration Box को मार्क करके Proceed to submit form पर क्लिक करना होगा।

करनी होती है पेमेंट

करनी होती है पेमेंट

इस प्रोसेस करने के बाद आपको कुछ शुल्क की पेमेंट करनी होती है, जिसके बाद वेबसाइट के Menu में जाकर पेमेंट पर क्लिक करें और बैंक अकाउंट चुनें। फिर Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करना होगा, जिससे आप रसीद डाउनलोड कर सकेंगे। उसे प्रिंट करा कर रखें।

कॉमन सर्विस सेंटर

कॉमन सर्विस सेंटर

यदि आप सीएससी में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले सीएससी वेबसाइट पर एलिजिबिलिटी फॉर्म जमा करें। सीएससी की वेबसाइट पर जाएं और Interested to become a CSC ऑप्शन में सीएससी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। फिर आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद प्रमाणीकरण का ऑप्शन आएगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें और फिर ओटीपी जनरेट और दर्ज करके आपका आधार सेंटर सीएससी में पंजीकृत होगा।

Food Delivery Business : आप भी कमा सकते हैं लाखों, जानिए पूरा प्रोसेसFood Delivery Business : आप भी कमा सकते हैं लाखों, जानिए पूरा प्रोसेस

English summary

take Aadhar franchise and earns huge money know whole process

Once you get this franchise, you can earn from it. Today we will tell you here how the franchise of Aadhaar Center is taken.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X