For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI के इस खास पॉलि‍सी में रोजाना जमा करें 100 रु, मिलेगा 2.5 करोड़ का कवर

लाइफ इन्श्योरेंस आज के समय में लेना हर किसी के लिए जरूरी है। ऐसे में निवेश भी हमें सोच-समझ कर करनी चाह‍िए। कम उम्र में लाइफ इन्श्योरेंस की पॉलिसी लेने से ज्यादा फायदा होता है।

|

नई द‍िल्‍ली: लाइफ इन्श्योरेंस आज के समय में लेना हर किसी के लिए जरूरी है। ऐसे में पॉलिसी लेने निवेश भी हमें सोच-समझ कर करनी चाह‍िए। कम उम्र में लाइफ इन्श्योरेंस की पॉलिसी लेने से ज्यादा फायदा होता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जॉइंट वेंचर वाली कंपनी एसबीआई लाइफ ने 'पूर्ण सुरक्षा' नाम से एक इन्श्योरेंस पॉलिसी निकाली है। इस स्कीम में 30 साल से कम उम्र में रोज 100 रुपए से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपए का लाइफ कवर मिल रहा है। चल‍िए आज हम आपको इसके बारे में बताते है।

रोजाना जमा करें 100 रु, मिलेगा 2.5 करोड़ का कवर

सस्ता घर खरीदने का ये बड़े बैंक दे रहे हैं जबरदस्‍त ऑफर, जल्‍दी करें बस कुछ द‍िन का मौकासस्ता घर खरीदने का ये बड़े बैंक दे रहे हैं जबरदस्‍त ऑफर, जल्‍दी करें बस कुछ द‍िन का मौका

 नहीं रहती प्रीमियम के बढ़ने की चिंता

नहीं रहती प्रीमियम के बढ़ने की चिंता

एसबीआई लाइफ ने पूर्ण सुरक्षा इन्श्योरेंस स्कीम में गंभीर बीमारियों को कवर किया जाता है। इस स्कीम में कुछ खास गंभीर बीमारियां हो जाने पर प्रीमियम में छूट मिलती है। एसबीआई लाइफ के मुताबिक, इस पॉलिसी के तहत 36 गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा। एसबीआई लाइफ की पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम फिक्स्ड रहेगा। इसका मतलब है कि महंगाई बढ़ने पर प्रीमियम के बढ़ने की चिंता नहीं करनी होगी। इसके तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु को भी कवर किया जाता है। इससे पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर परिवार को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रोज जमा करें 100 रु, मिलेगा 2.5 करोड़ का कवर

रोज जमा करें 100 रु, मिलेगा 2.5 करोड़ का कवर

समझने के ल‍िए बता दें कि अगर किसी पुरुष पॉलिसीधारक की उम्र 30 वर्ष है और वह एसबीआई स्टाफ नहीं है, तो 2.5 करोड़ रुपए के कवर के लिए 10 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 35849 रुपए सालाना प्रीमियम देना होगा। इसके लिए शर्त है कि व्यक्ति धूम्रपान हीं करता हो और केरल का रहने वाला नहीं है। महिला पॉलिसीधारक के लिए भी 100 रुपए से कम रोज प्रीमियम देना होता है। महिला की उम्र भी 30 साल होनी चाहिए। इसमें भी कवरेज व पॉलिसी अवधि समान है। वहीं, सालाना 34553 रुपए का प्रीमियम बनेगा।

 जानि‍ए कौन कर सकता पॉसिली में न‍िवेश

जानि‍ए कौन कर सकता पॉसिली में न‍िवेश

एसबीआई लाइफ में यह पॉसिली लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होना चाहिए। इसमें बेसिक सम एश्योर्ड न्यूनतम 20 लाख रुपए और अधिकतम 2.5 करोड़ रुपए है। प्रीमियम मोड सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक है। प्रीमियम मोड में 3 महीने तक का प्रीमियम एडवांस में देना होता है। एसबीआई लाइफ की इस पॉलिसी में मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को सालाना प्रीमियम का 10 गुना या मृत्यु तक जमा प्रीमियम का 105 फीसदी तक मिलता है। गंभीर बीमारी की स्थिति में सम एश्योर्ड पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान सिर्फ एक बार मिलता है।

English summary

Special policy of SBI Life Deposit 100 rupees Daily Get A Cover Of 2 Point 5 Crores

Get 2.5 crore cover, less than 100 rupees daily in SBI Life, know details.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X